जारी एशिया कप (2022) में पाकिस्तान को रविवार को पांच विकेट से पीटने के बाद करोड़ों भारतीय प्रशंसकों के दिलों को बाग-बाग कर दिया है. जिन फैंस के दिलों पर पिछले साल विश्व कप में मिली दस विकेट से हार के बाद सांप लौट रहे थे, इस जीत ने उनकी पीड़ा को खत्म कर दिया है. वहीं पाकिस्तान की हार के बाद उसके पड़ोसी देश अफगानिस्तान में भी जमकर खुशियां बनायी जा रही हैं. अब यह तो आप जानते ही हैं कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक स्तर पर संबंध भले हीं अच्छे दिखाने की कोशिश रहती हो, लेकिन अफगानिस्तान की जनता तो कई पहलुओं को लेकर पड़ोसी पाकिस्तान से खुशी रहती है. और जब भी इन्हें ऐसा मौका मिलता है, जो पाकिस्तान के खिलाफ जाता है, तो मानो इनकी मन की मुराद पूरी हो जाती है.
SPECIAL STORY: नए नियम की दोनों टीमों पर पड़ी मार, लेकिन नुकसान हुआ पाकिस्तान का, चोपड़ा ने सराहा, आप भी नियम जान लें
और इनकी ऐसी ही मुराद को रविवार को आखिरी ओवरों में हार्दिक पांड्या के छ्क्के ने पूरा कर दिया. जैसे ही पांड्या ने छक्का जड़ा, तो घर पर टीवी देख रहे एक अफगानी फैंस की प्रतिक्रिया देखने लायक थी. और उसका यह अंदाज देखते ही देखते सोशल मीडिया पर जबर्दस्त तरीके से वायरल हो गया और अभी तक हो रहा है.
Meanwhile.. Afghanistan cricket fans celebrating ndia's victory 🇮🇳🇦🇫 pic.twitter.com/vvG4rTTHsm
— Venkat Kante 🇮🇳 (@raokante) August 28, 2022
यह वीडियो भारतीयों के सिर चढ़कर बोल रहा है
Afghanistan fully support Indian Cricket team.#IndiaVsPakistan #HardikPandya #AsiaCup2022 #TejRan #internetdown #UrvashiRautela #hijab #Bengaluru #PKMKB #NationalSportsDay pic.twitter.com/yXzcOEK0M1
— Manjul Khattar (@manjul_k1) August 29, 2022
अफगान प्रशंसक खुलकर जश्न मनाने की बात स्वीकार कर रहे हैं
Do you know that yesterday there were celebrations even in Afghanistan for India's victory over Pakistan?
— le changement est certain (@svmurthy) August 29, 2022
#T20WorldCup#t20AsiaCup
बहरहाल, अपने पहले मैच में श्रीलंका को धोने के बाद अफगानिस्तान की टीम मंगलवार को अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी. पहले मैच में अफगानिस्तान से हारी श्रीलंका को बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को एशिया कप के दूसरे मुकाबले में अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.पहले मैच में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं सके थे. और बांग्लादेश के खिलाफ एक और जीत से अफगानिस्तान सुपर-4 में लगभग प्रवेश कर लेगा.
यह भी पढ़ें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं