विज्ञापन

इन 3 गुणों ने सचिन का दिल जीत लिया, सचिन काखुलासा, इसे बताया वर्तमान में पसंदीदा टेनिस खिलाड़ी

Sachin@wimbledon: सचिन तेंदुलकर शुक्रवार को पत्नी सहित विंबलडन में सेमीफाइनल मुकाबला देखने पहुंचे थे

इन 3 गुणों ने सचिन का दिल जीत लिया, सचिन काखुलासा, इसे बताया वर्तमान में पसंदीदा टेनिस खिलाड़ी
sachin@wimbledon: सचिन ने तीसरे दिन शुक्रवार को विंबलनडन में मैच का लुत्फ उठाया
  • सचिन तेंदुलकर ने विंबलडन के सेमीफाइनल मैच में कार्लोस अल्काराज और टेलर फ्रिट्ज के बीच मुकाबला देखा और अपनी प्रतिक्रिया दी
  • सचिन ने जॉन मैकेनरो को अपना पसंदीदा टेनिस खिलाड़ी बताया और बताया कि वे उनके हेडबैंड पहनते थे
  • उन्होंने रोजर फेडरर, राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच के खेल की भी प्रशंसा की, लेकिन फेडरर से खास प्रभावित हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:

Sachin's favorite tennis player: इंग्लैंड पर इस समय पूरी दुनिया की नजर है. वजह यह है कि भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के साथ-साथ, वहां विंबलडन भी जारी है. टेनिस चैंपियनशिप का आनंद लेने के लिए तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स टेनिस कोर्ट पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी कार्लोस अल्काराज और टेलर फ्रिट्ज के बीच खेला गया सेमीफाइनल मैच देखा. मैच के बाद सचिन ने जियोहॉटस्टार से बात करते हुए कहा, 'मैं जॉन मैकेनरो का प्रशंसक रहा हूं. मुझे याद है, मेरे सभी दोस्त ब्योर्न बोर्ग का समर्थन करते थे, लेकिन किसी वजह से, मैं हमेशा मैकेनरो का समर्थन करता था. मैं उनकी तरह हेडबैंड भी पहनता था. इस उम्मीद में कि जब मैं अपने दोस्तों के साथ रहूंगा, तो लोग मुझे मैकेनरो कहेंगे.'

उन्होंने कहा, 'फिर मुझे रोजर फेडरर ने बहुत प्रभावित किया. राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच का खेल भी मुझे बहुत अच्छा लगता है, लेकिन, किसी न किसी वजह से फेडरर मुझे ज्यादा प्रभावित करते हैं.' वैसे सचिन तेंदुलकर और रोजर फेडरर के बीच दोस्ती चर्चित रही है.

तेंदुलकर ने कहा, 'मौजूदा खिलाड़ियों में, कार्लोस अल्काराज मुझे प्रभावित करते हैं. उनकी ऊर्जा अद्भुत है. मुझे उनके पैरों में स्फूर्ति, उनका रवैया और फ्रेंच ओपन में दिखाई गई मानसिक दृढ़ता बहुत पसंद है. कभी हार न मानने वाली मानसिकता एक सच्चे चैंपियन की पहचान होती है. सभी टेनिस खिलाड़ी चैंपियन नहीं बनते, लेकिन वे जिस तैयारी और कड़ी मेहनत से गुजरते हैं, उसके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है.' कार्लोस अल्काराज ने सेमीफाइनल में टेलर फ्रिट्ज को हराकर विंबलडन 2025 के फाइनल में जगह बनाई. अल्काराज ने 6-4, 5-7, 6-3, 7-6 (6) से जीत हासिल की.

वहीं, भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन सचिन तेंदुलकर ने मैच शुरू होने से पहले पांच मिनट तक ऐतिहासिक घंटी बजाई. उसी दिन, मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) संग्रहालय में कलाकार स्टुअर्ट पियर्सन राइट द्वारा बनाए गए उनके चित्र का अनावरण किया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com