विज्ञापन

"उनके पास जो तकनीक..." जोंटी रोड्स ने जहीर खान के लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल होने पर दिया ये बयान

लखनऊ सुपर जाइंट्स के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स का मानना ​​है कि भारत के पूर्व क्रिकेटर जहीर खान अपने शांत व्यक्तित्व के साथ फ्रेंचाइजी के नए गुरु होंगे.

"उनके पास जो तकनीक..." जोंटी रोड्स ने जहीर खान के लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल होने पर दिया ये बयान
Jonty Rhodes: जोंटी रोड्स ने जहीर खान के लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल होने पर दिया ये बयान

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स का मानना ​​है कि भारत के पूर्व क्रिकेटर जहीर खान अपने शांत व्यक्तित्व के साथ फ्रेंचाइजी के नए गुरु होंगे. इससे टीम बैठकों में बहुत लाभ होगा और खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन सुधारने में मदद मिलेगी. जहीर खान को बुधवार को कोलकाता में आरपीएसजी ग्रुप मुख्यालय में आयोजित एक औपचारिक कार्यक्रम में लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) का मेंटोर नियुक्त किया गया.

जोंटी रोड्स ने कहा,"ज़हीर खान निश्चित रूप से टीम में शांति लाएंगे. ज़क (ज़हीर खान) जैसे किसी व्यक्ति के होने से फ्रेंचाइजी को बहुत मदद मिलेगी. टीम की बैठकें, चयन बैठकें, मालिकों के साथ फ्रेंचाइजी बैठक में आपको शांत दिमाग की जरूरत होती हैं क्योंकि टूर्नामेंट आगे बढ़ता है और परिणामों के अनुसार, आपको उस समर्थन और निरंतरता की आवश्यकता होती है. सौभाग्य से, हमें पहले भी मैदान के अंदर और बाहर वह समर्थन प्राप्त था, लेकिन हमें इसे जारी रखने की आवश्यकता है."

जोंटी रोड्स ने कहा,"टीम अब कोई नई फ्रेंचाइजी नहीं है, यह लगभग तीन साल से है, इसलिए जाहिर तौर पर प्रदर्शन करने का दबाव है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हमने जो योजना बनाई है उसे हासिल करना होगा, हम अभी तक फाइनल में नहीं पहुंचे हैं." जोंटी रोड्स ने आईएएनएस से कहा,"मुझे लगता है कि उनकी शांति फ्रेंचाइजी के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण होगी क्योंकि उनके पास जो तकनीक और गेंदबाजी का अनुभव है उससे फ्रेंचाइजी को फायदा होगा."

आईपीएल 2023 के बाद गौतम गंभीर के बाहर होने के बाद जहीर एलएसजी में खाली हुई मेंटोर की भूमिका निभाएंगे. 45 वर्षीय जहीर एलएसजी के कोचिंग सेट-अप में शामिल हुए, जिसमें जस्टिन लैंगर मुख्य कोच के रूप में शामिल हैं, साथ ही लांस क्लूजनर और एडम वोजेस सहायक कोच भी थे. मोर्ने मोर्कल के भारतीय टीम में वही पद संभालने के बाद से टीम के पास अभी तक कोई गेंदबाजी कोच नहीं है. एलएसजी आईपीएल 2024 में सात जीत और इतनी ही हार के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर रहा.

यह भी पढ़ें: Joe Root: जो रूट का टेस्ट क्रिकेट में तहलका, ब्रायन लारा, सुनिल गावस्कर जैसे दिग्गजों के पहुंचे बराबर

यह भी पढ़ें: Who is Rubina Francis: मैकेनिक की बेटी रुबीना फ्रांसिस ने पेरिस पैरालंपिक में रचा इतिहास, पिस्टल में पदक जीतने वालीं पहली भारतीय

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com