विज्ञापन
This Article is From May 23, 2017

इस खिलाड़ी ने थाम लिए थे कुछ पल, नहीं तो तय हो गई थी मुंबई इंडियंस की हार

इस खिलाड़ी ने उस कुछ ऐसा समय के लिए ऐसा लगा कि मानों वक्त को थाम लिया था. हम बात कर रहे हैं 23 साल के जगदीश सुचिथ  की.  

इस खिलाड़ी ने थाम लिए थे कुछ पल, नहीं तो तय हो गई थी मुंबई इंडियंस की हार
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
किसी दूसरे खिलाड़ी की जगह आया था फिल्डिंग करने
लड़खड़ाए गए थे कदम
सटीक थ्रो फेंककर किया था कमाल
नई दिल्ली:

आईपीएल-10 का खिताब मुंबई इंडियंस ने जीता तो लोग रोहित शर्मा और उनकी टीम के खिलाड़ियों की तारीफ कर रहे हैं. लेकिन इसी टीम का एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने मुंबई के हाथ से फिसलते मैच को रोका है लेकिन उसकी चर्चा कम ही हो रही है. इस खिलाड़ी ने उस कुछ ऐसा समय के लिए ऐसा लगा कि मानों वक्त को थाम लिया था. हम बात कर रहे हैं 23 साल के जगदीश सुचिथ  की.  


याद करिए वो पल...
एक पल ऐसा आया जब मैच एकदम रोमांच की चरम सीमा पर पहुंच चुका था. सुपरजाइंट पुणे को जीतने के लिए एक गेंद पर 4 रन और बराबरी के लिए 3 रन चाहिए थे. पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छाया हुआ था... कुछ भी हो सकता था... सामने क्रीज पर बल्लेबाज डेन क्रिस्चियन थे. तेज गेंदबाज मिशेल जानसन के हाथों में गेंद थी... जानसन ने जैसी ही दौड़ना शुरू किया लोगों की धड़कने और तेज होने लगीं...डेन ने इस गेंद को डीप स्क्वायर और मिडविकेट के बीच से बाउंडरी की ओर धकेल दिया...इसके साथ ही तय हो गया कि पुणे इस टूर्नामेंट का विजेता बनने वाला है..लेकिन तभी मानों कुछ पलों को लिए वक्त को जगदीश ने थाम लिया....उधर एक रन पूरा किया जा चुका था...वह थ्रो रोकने के लिए झुके ..फिर दूसरा रन पूरा किया जा चुका था...वह लड़खड़ाए...बल्लेबाज तीसरे रन के लिए दौड़ने वाले थे...लेकिन जगदीश ने एक सीधा थ्रो विकेट कीपर के पास फेंका और बल्लेबाज को रन आउट कर दिया गया..पुणे एक रन से मैच हार चुका था..

थोड़ी देर के लिए आए थे फिल्डिंग करने 
आपको बता दें कि अपनी फिल्डिंग के लिए मशहूर रहे जोंटी रोड्स मुंबई के फिल्डिंग कोच भी हैं. उन्हीं का फैसला था कि आखिरी ओवरों में जगदीश सुचीथ को फिल्डिंग के लिए उतारा जाए. उनका यह फैसला कारगर साबित हुआ.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com