
अर्जुन तेंदुलकर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंग्लैंड में गेंदबाजी करते देखे गए थे अर्जुन
मुंबई लीग में खेलने को बहुत उत्साहित थे
अजिंक्य रहाणे और सूर्यकुमार यादव 7-7 लाख में बिके
#HappyHoli to everyone. pic.twitter.com/BGCASXnknj
— Arjun Tendulkar (@JrTendulkar) March 1, 2018
इस टूर्नामेंट के लिए 900 से भी ज्यादा खिलाड़ियों के नाम फ्रेंचाइचीजियों को भेजे गए हैं. और करीब 200-250 खिलाड़ियों के नामों पर बोली लगी. हर टीम 16-20 खिलाड़ी खरीद सकती है. और टीम का सेलरी पर्स 35 लाख रुपये है.
बहरहाल अर्जुन तेंदुलकर पर लौटते हैं. कुछ दिन पहले ही अर्जुन को इंग्लैंड में अंग्रेज बल्लेबाजों को नेट पर गेंदबाजी करते हुए देखा गया था. तब मुंबई घरेलू सर्किल में सभी ने यही अनुमान लगाया कि अर्जुन मैच खेलने के लिए इंग्लैंड गए हैं. वैसे अर्जुन इस लीग के खेलने के लिए बहुत ही उतावले थे. लेकिन वह इंग्लैंड में किसी खास मकसद के साथ गए थे. और अभी भी इस मकसद को अंजाम देना बाकी है. यही वजह रही कि फ्रेंचाइजी टीमों को भेजे गए 900 नामों में अर्जुन तेंदुलकर का नाम शामिल ही नहीं किया गया. सूत्रों की मानें, तो अर्जुन को फिटनेस संबंधी कोई भी समस्या नहीं है. वह पूरी तरह फिट हैं
VIDEO: जानिए कुछ दिन पहले सचिन तेंदुलकर ने क्या अपील की.
सचिन तेंदुलकर ने स्थिति साफ करते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट प्रदर्शन करने का मंच है, अपना गेंदबाजी एक्शन सुधारने का नहीं. अर्जुन इंग्लैंड में अपने बॉलिंग एक्शन को दुरुस्त करने पर काम कर रहे हैं. अर्जुन अभी 18 साल के हैं और उन्हें लंबा सफर तय करना है.सचिन ने इसकी सूचना एमसीए अधिकारियों को भी दे दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं