
रविचंद्र अश्विन का एक अंदाज
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अश्विन की यह नई चाल!
सावधानों बल्लेबाजों सावधान!
आईपीएल में दिखेगी ऑफ स्पिनर की लेग स्पिन!
अश्विन भारत की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं. वह पहले वनडे टीम का भी अभिन्न अंग थे लेकिन टीम प्रबंधन ने उन्हें आराम देने की सोची और युवा स्पिन गेंदबाजों-कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को मौका दिया. इन दोनों ने मौके का ऐसा फायदा उठाया कि अश्विन की वनडे टीम में वापसी मुश्किल हो गई है. अश्विन ने अपने नए हथियार के बारे में कहा कि चेन्नई में लीग क्रिकेट में मैंने अपने ऑफ स्पिन के एक्शन में अच्छी लेग स्पिन फेंकी थी.#NewProfilePic pic.twitter.com/mMZpXC9yHs
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) January 31, 2018
यह भी पढ़ें : ICC UNDER-19 World Cup: घर वापस लौटे चैंपियन, कोच राहुल द्रविड़ ने कही 'ये पांच बड़ी बातें'
उन्होंने कहा कि ऑफ स्पिन को पिछले 10 साल तक फेंकने के बाद कुछ चीजों में बदलाव करना चुौनौतीपूर्ण होता है, लेकिन मैं संतुष्ट नहीं होना चाहता. मैंने अपने करियर में कभी नहीं सोचा कि यह बहुत है. अश्विन ने कहा कि वह इस पर अकेले ही काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक इस पर सिर्फ मैंने ही काम किया है. मैं अपनी अकादमी में अपने कोचों से प्रतिक्रिया जानता रहता हूं. लक्ष्मीपति बालाजी ने मेरी काफी मदद की है.
VIDEO : सेंचुरियन में शतक बनाने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली.
अश्विन ने लेग स्पिनर को तरकश में जोड़ने के बारे में कहा कि आईपीएल में जाने के लिए यह मेरी रणनीति का हिस्सा है. मैं अपने हथियारों की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रहा हूं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं