
रोहित शर्मा (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ये डर भारी तो नहीं पड़ जाएगा धर्मशाला में!
इस स्कोर ने बढ़ाया दोनों कप्तानों का असमंजस
डर की 'एक वजह' यह भी है!
दरअसल इस डर के पीछे दो वजह हैं. एक तो संशय है और दूसरी वजह हम आपको आगे बताएंगे. संशय दरअसल सफलतापूर्वक स्कोर के पीछा करने को लेकर है. मैदान पर बना सर्वाधिक स्कोर 330/6 रहा है, जो भारत ने विंडीज के खिलाफ 17 अक्टूबर 2014 को बनाया था. बहरहाल इस मैदान पर जिस स्कोर को सफलतापूर्वक चेज किया गया है, वह स्कोर है 227/3. यह पीछा इंग्लैंड ने 27 जनवरी 2013 को किया था. दोनों टीमों ही इस बात सो लेकर संशय में हैं कि आखिरकार वह सटीक स्कोर कौन सा है, जिसका यहां सफलतापूर्वक पीछा किया जा सकता है.The beautiful Dhauladhar range can be a pleasant distraction but you must keep your eyes on the ball. #INDvSL pic.twitter.com/kFLbXtB4gH
— BCCI (@BCCI) December 8, 2017
यह भी पढ़ें : कोटला से छिन सकती है टेस्ट मैचों की मेजबानी, ICC की मेडिकल समिति की रिपोर्ट में बताई गई वजह
वैसे अगर इस बाबत संशय है, तो इसकी एक वजह और भी है. यह वजह है यहां का मौसम. अब यह तो आप जानते ही हैं कि इन दिनों उत्तर भारत और खासकर इस पहाड़ी इलाके में शाम जल्द ही हो जाती है. अंधेरा भी हो जाता है. वहीं मुकाबले से पहले यहां बारिश के आसार ने कप्तानों के साथ-साथ मैच देखने आने वाले दर्शकों को भी डरा दिया है. यही वजह थी कि बीसीसीआई ने धर्मशाला सहित मोहाली के मैच दो घंटे पहले शुरू कराने का फैसला लिया. पहले ये दोनों मैच तीसरे वनडे की तरह ही 1.30 बजे से शुरू होने थे. लेकिन अब मोहाली और धर्मशाला दोनों के ही मुकाबले 11:30 बजे से खेले जाएंगे. ऐसे में दोनों ही कप्तान टॉस को लेकर चिंतित हैं. दोनों को यह डर है कि अगर टॉस हार गए, तो बाद में बल्लेबाजी करनी पड़ेगी. वहीं डर यह भी है कि कहीं बारिश मुकाबले को न धो दे.
VIDEO: प्रदूषण पर सुनिए विराट कोहली की अपील
बहरहाल अब देखने की बात यह होगी कि धर्मशाला में सिक्के की उछाल भारतीय कप्तान के पक्ष में जाती है, या श्रीलंका के. जीतकर कौन पहले क्या चुनेगा, यह अब आप अच्छी तरह समझ ही चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं