नई दिल्ली:
पिछले करीब चार साल से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच और पूर्व कंगारू बल्लेबाज डैरेन लेहमैन साल 2019 में अगली एशेज सीरीज के बाद कोच पद को छोड़ देंगे. 2019 में लेहमैन का आस्ट्रेलिया टीम के साथ करार समाप्त हो जाएगा. हालांकि, लेहमैन एशेज सीरीज से पहले भी पद छोड़ सकते हैं और इसके पीछे अहम वजह है.
यह भी पढ़ें : एशेज 2017 : इन दो बातों ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टेस्ट से पहले किया चिंतित
पिछले साल उन्होंने टीम के साथ करार को बढ़ाया था, जिसके तहत वह 2019 तक वह कोच के रूप में सेवा देते रहेंगे. लेहमैन ने कहा, 'यहीं तक टीम के साथ मेरा सफर होगा. इसमें काफी समय भी लगेगा और काफी यात्रा भी करनी पड़ेगी'.
VIDEO: क्रिसमस का लुत्फ उठाते लेहमैन
उन्होंने कहा, 'मैंने इस पद पर अपने किरदार का काफी आनंद लिया और मुझे यह पसंद है. हम उस स्थिति में पहुंचने के बाद देखेंगे कि हम क्या कर सकते हैं'.
VIDEO : रोहित और शिखर धवन की गावस्कर ने की जब जमकर तारीफ
वैसे माना जा रहा है कि लेहमैन ने करार इसलिए आगे न बढ़ाने का फैसला किया, जिससे उनके उत्तराधिकार, दोस्त और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर जस्टिन लैंगर खुद चीफ कोच पद के लिए खुद को और बेहतर ढंग से तैयार कर सकें.
#Australia #coach Lehmann to step down in 2019 https://t.co/fkTKkLOT6U #sports #2013ashes #darrenlehmann
— Latest Pakistan News (@latestbreaking1) December 25, 2017
यह भी पढ़ें : एशेज 2017 : इन दो बातों ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टेस्ट से पहले किया चिंतित
पिछले साल उन्होंने टीम के साथ करार को बढ़ाया था, जिसके तहत वह 2019 तक वह कोच के रूप में सेवा देते रहेंगे. लेहमैन ने कहा, 'यहीं तक टीम के साथ मेरा सफर होगा. इसमें काफी समय भी लगेगा और काफी यात्रा भी करनी पड़ेगी'.
VIDEO: क्रिसमस का लुत्फ उठाते लेहमैन
merry christmas folks pic.twitter.com/4rRumetVXa
— Darren Lehmann (@darren_lehmann) December 25, 2017
उन्होंने कहा, 'मैंने इस पद पर अपने किरदार का काफी आनंद लिया और मुझे यह पसंद है. हम उस स्थिति में पहुंचने के बाद देखेंगे कि हम क्या कर सकते हैं'.
VIDEO : रोहित और शिखर धवन की गावस्कर ने की जब जमकर तारीफ
वैसे माना जा रहा है कि लेहमैन ने करार इसलिए आगे न बढ़ाने का फैसला किया, जिससे उनके उत्तराधिकार, दोस्त और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर जस्टिन लैंगर खुद चीफ कोच पद के लिए खुद को और बेहतर ढंग से तैयार कर सकें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं