
शॉन और मिशेल मार्श
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंग्लैंड दसरी पारी-4/93, जे रूट 42*, बैर्यस्टो 17*
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी-7/649 (घोषित), शॉन मार्श 156, मिशेल मार्श 101
इंग्लैंड को पारी की हार से बचने को अभी भी बनाने हैं 210 रन
जश्न का ऐसा अंदाज आपने पहले नहीं ही देखा होगा. आप खुद नोट कीजिए और हंसिए
The Marsh Bros explain what was going on with the awkward celebration for Mitch's ton today Great stuff here #Ashes pic.twitter.com/vCAiLZca9x
— cricket.com.au (@CricketAus) January 7, 2018
इससे पहले, अपने तीसरे दिन के स्कोर चार विकेट पर 479 रनों से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए शॉन मार्श (156) और मिशेल मार्श (101) ने शानदार शतक जड़े. दोनों ने 169 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी की और टीम को 544 के स्कोर तक पहुंचाया. टॉम कुरान ने इस स्कोर पर मिशेल को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ दिया. मिशेल ने 141 गेंदों में 15 चौके और दो छक्के लगाए. इंग्लैंड के लिए अली ने दो विकेट लिए, वहीं कुरान, क्राने, स्टुअर्ट ब्रॉड और एंडरसन को एक-एक सफलता मिली.
VIDEO : दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली.
वास्तव में इग्लैंड को मार्श बंधुओं की पांचवें विकेट के लिए की गई 169 रन की साझेदारी सबसे ज्यादा भारी पड़ी. अब इंग्लैंड को सबसे पहले पारी की हार टालने के लिए 210 रन का ऑस्ट्रेलिया का कर्ज अभी और उतारना होगा, जबकि 6 विकेट उसे हाथ में हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं