
विराट कोहली साथी खिलाड़ियों के साथ
नई दिल्ली:
भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी कप्तानी में टीम इंडिया में वास्तव में चैंपियन का गुण भर दिया है. कम से कम टीम का हालिया प्रदर्शन तो यही साबित करता है. यह सही है कि वनडे सीरीज से दक्षिण अफ्रीकी टीम के कुछ खिलाड़ी चोटिल हो गए, लेकिन टेस्ट सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद आखिर में सीरीज का समापन 8-4 के साथ करना बताता है कि यह टीम हार मानने को तो बिल्कुल भी राजी नहीं है.
टी-20 में पिछले दो साल के खास आंकड़े यह बताने के लिए काफी हैं कि विराट कोहली ने टीम का चरित्र कैसे बदल दिया है. आंकड़े बताते हैं कि भले ही यह खेल का सबसे छोटा फॉर्मेट हो, लेकिन टीम इंडिया इसे बिल्कुल भी हल्के में लेने के लिए राजी नहीं है. भारत ने पिछले दो सालों में खास हालात में सामने वाली टीमों को हराया. चलिए पहले आंकड़ों की बात कर लेते हैं. हालात खास की बात बाद में करेंगे. पहले जानिए भारत ने खास हालात में किसे और कब हराया.
टीम जगह
श्रीलंका विशाखापट्टनम (2016)
जिंबाब्वे हरारे (2016)
इंग्लैंड बेंगलुरु (2017)
न्यूजीलैंड तिरुवनंतपुरम (2017)
दक्षिण अफ्रीका केपटाउन (2018)
VIDEO : सेंचुरियन में शतक बनाने के बाद विराट कोहली
ये ऊपर के सभी पांच मैच वेरी-वेरी स्पेशल हैं. दरअसल ये सभी पांच मैच सीरीज डिसाइडर रहे हैं. मतलब जब टी-20 सीरीज में बराबर थी, तब टीम इंडिया ने आखिरी मैच में सामने वाली टीम पर पलटवार करते हुए सीरीज अपनी झोली में डाल ली. हालात विशेष में दर्ज की गई पांच जीत. तो बदल रही है टीम इंडिया या नहीं. कम से कम टी-20 में तो यह कहा ही जा सकता है.
वैसे यह सही है कि आखिरी मैच में कप्तान रोहित शर्मा थे. और उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी बना डाला. दरअसल रोहित शर्मा कुल मिलाकर ऐसे पहले भारतीय और कुल छठे एशियाई हो गए हैं, जिन्होंने विदेशी धरती पर अपनी कप्तानी में पहला टी-20 मुकाबला जीता. लेकिन यह विराट कोहली ही हैं, जो ड्रेसिंग रूप में बैठे रहने भर से ही खिलाड़ियों के भीतर गजब की ऊर्जा भर देते हैं. यह विराट कोहली ही हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन और मैदान पर अंदाज से खिलाड़ियों का नजरिया ही बदल दिया है.Picture perfect post a 5-1 series victory. Congratulations to the bunch that made it possible #TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/W0Cy2KUeKv
— BCCI (@BCCI) February 16, 2018
यह भी पढ़ें : IND VS SA: विराट कोहली बस ग्रीम स्मिथ से चूके, पर इन 4 दिग्गजों को दी पटखनीIndia were presented the ICC Test Championship Mace following the conclusion of the #SAvIND T20I series after holding on to the top spot in the @MRFWorldwide ICC Test Team Rankings!
— ICC (@ICC) February 24, 2018
READ ➡️ https://t.co/AEUQdL7A0O pic.twitter.com/lCPlBmMO7A
टी-20 में पिछले दो साल के खास आंकड़े यह बताने के लिए काफी हैं कि विराट कोहली ने टीम का चरित्र कैसे बदल दिया है. आंकड़े बताते हैं कि भले ही यह खेल का सबसे छोटा फॉर्मेट हो, लेकिन टीम इंडिया इसे बिल्कुल भी हल्के में लेने के लिए राजी नहीं है. भारत ने पिछले दो सालों में खास हालात में सामने वाली टीमों को हराया. चलिए पहले आंकड़ों की बात कर लेते हैं. हालात खास की बात बाद में करेंगे. पहले जानिए भारत ने खास हालात में किसे और कब हराया.
A message for all India fans from @imVkohli after India retained the ICC Test Championship Mace as the number one Test side! pic.twitter.com/vEVNrfcsZB
— ICC (@ICC) February 25, 2018
टीम जगह
श्रीलंका विशाखापट्टनम (2016)
जिंबाब्वे हरारे (2016)
इंग्लैंड बेंगलुरु (2017)
न्यूजीलैंड तिरुवनंतपुरम (2017)
दक्षिण अफ्रीका केपटाउन (2018)
VIDEO : सेंचुरियन में शतक बनाने के बाद विराट कोहली
ये ऊपर के सभी पांच मैच वेरी-वेरी स्पेशल हैं. दरअसल ये सभी पांच मैच सीरीज डिसाइडर रहे हैं. मतलब जब टी-20 सीरीज में बराबर थी, तब टीम इंडिया ने आखिरी मैच में सामने वाली टीम पर पलटवार करते हुए सीरीज अपनी झोली में डाल ली. हालात विशेष में दर्ज की गई पांच जीत. तो बदल रही है टीम इंडिया या नहीं. कम से कम टी-20 में तो यह कहा ही जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं