विज्ञापन

"गाबा से हालात मेरे लिए पूरी तरह से...", स्मिथ ने किया शानदार वापसी के पीछे का खुलासा

Australia vs Sri Lanka: स्मिथ इंग्लैंड के उस्मान ख्वाजा के बाद सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 136 के औसत और 2 शतकों से 272 रन बनाए.

"गाबा से हालात मेरे लिए पूरी तरह से...", स्मिथ ने किया शानदार वापसी के पीछे का खुलासा
Steve Smith's super comeback: स्टीव स्मिथ फिर से पुराने रूप में दिख रहे हैं
गॉल:

Steve Smith reveals the reason: ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ (steve smith) ने ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दिन 101 रन की शानदार पारी खेलकर 18 महीने के टेस्ट शतक के सूखे को खत्म किया, उसके बाद से उन्होंने अपने अगले चार मैचों में से तीन में तीन अंकों तक पहुंचे हैं. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के अंत में उन्होंने 131 रन बना. स्मिथ ने यह बात इस सवाल पर कही कि उनके मौजूदा प्रदर्शन के पीछे ‘लाइट बल्ब मोमेंट' कब आया. स्मिथ ने कहा,  “मुझे लगा कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और शायद बीच में कुछ समय बिता रहा हूं. जैसे ही आप एक अच्छा स्कोर बनाते हैं, आपको कुछ गेंदबाजों के बारे में थोड़ा पता चल जाता है जिनका आप सामना कर रहे हैं और आप थोड़ा अधिक सहज महसूस करते हैं." उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, "मेरे लिए यही गाबा था और वहां से मैं कई गेंदों का सामना करने में सहज महसूस करने लगा और थोड़ी लय हासिल करने लगा. मैं वास्तव में इस अभ्यास में जो कर रहा था, उस पर भरोसा करने और खेल के उतार-चढ़ाव को जानने के अलावा किसी और चीज से नहीं जोड़ सकता."

"किस्मत का साथ बहुत जरूरी"

35 वर्षीय स्मिथ ने यह भी स्वीकार करते हुए कहा, "ऐसी मुश्किल परिस्थितियों में बहुत किस्मत की जरूरत होती है. और यहां तक ​​कि जब मैं अपने मन मुताबिक रन नहीं बना पा रहा था, तब भी मैं आप सभी लोगों (मीडिया) से कह रहा था कि मैं वास्तव में काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं. थोड़ी किस्मत से चीजें जल्दी बदल सकती हैं.पहले टेस्ट की पहली पारी में मैं एक रन पर आउट हो गया और मैंने इसका फायदा उठाया. एक और दिन मैं कैच आउट हो गया और हम इस बारे में बात नहीं कर रहे हैं." उन्होंने कहा, "इसमें बहुत किस्मत की जरूरत होती है. खासकर इन परिस्थितियों में और यहां तक ​​कि स्वदेश (ऑस्ट्रेलिया) में भी, जहां सीम मूवमेंट बहुत ज्यादा है. आपको निश्चित रूप से थोड़ी किस्मत की जरूरत होती है और आपको इसका पूरा फायदा उठाना होता है, जो मैंने पिछले कुछ समय में किया है."

गाबा टेस्ट में जड़ा था शानदार शतक

स्टीव स्मिथ ने पिछले दिनों भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 101 रन बनाए थे. और इसी पारी को अब स्मिथ शानदार वापसी की वजह बता रहे हैं. गाबा में बल्ले से क्या शतक निकाला कि यहां से चंद ही मैचों में वह कुछ और शतक जड़ चुके हैं. इसी मैच में स्मिथ ने एक और शतकवीर ट्रेविस हेड (152) के साथ मिलकर चौथ विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी निभाई थी, जो ड्रॉ छूटे मैच में बहुत ही अहम साबित हुई.

स्मिथ ने की थी दिग्गजों की बराबरी

शुक्रवार को गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में दूसरे टेस्ट में  स्मिथ ने 131 रन बनाए थे. इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने मेजबानों का 2-0 से सफाया किया था. स्मिथ ने अब सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों की सूची में दिग्गज राहुल द्रविड़ और इंग्लैंड के जो रूट की बराबरी कर ली है. गॉल में शानदार शतक ने स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में संयुक्त रूप से पांचवें सबसे ज्यादा शतक बनाने वाला खिलाड़ी बना दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: