
सुनील गावस्कर की फाइल फोटो
मुंबई:
अपने समय के दिग्गज बल्लेबाज और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने हाल ही में भारतीय महिला दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज को लेकर हुए विवाद में पूर्व कप्तान का समर्थन किया है. विंडीज में पिछले दिनों खेले गए छठे महिला टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल मुकाबले में मिताली राज को इलेवन से बाहर किए जाने के बाद यह मुद्दा लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. मिताली के साथ हुए बर्ताव को लेकर दिग्गजों ने सवाले उठाए थे, लेकिन पहली बार कोई लीजेंड भारतीय क्रिकेटर मिताली के समर्थन में बोला है. गावस्कर से पहले संजय मांजरेकर और हर्षा भोगले ने उनका समर्थन किया था, लेकिन सचिन तेंदुलकर और बाकी सोशल मीडिया पर सक्रिय क्रिकेटरों ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा था.
दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि अब इसी स्थिति को पुरुष क्रिकेट में ले. अगर विराट कोहली किसी एक मैच में चोटिल हो जाते हैं, और फिर नॉकआउट मुकाबले के लिए फिट हो जाते हैं, तो क्या आप उन्हें उस मुकाबले से बाहर बैठा देंगे? निश्चित ही, नॉकआउट मुकाबले के लिए आपको अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को चुनना पड़ता है. टीम को मिताली के अनुभव और विशेषज्ञता की जरूरत थी. गावस्कर ने कहा कि बाहर से कोच रमेश पोवार की भूमिका पर कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन मिताली को बड़े मुकाबले से बाहर बैठाने को लेकर वह भारतीय टीम के तर्क से सहमत नहीं हैं,
VIDEO: जानिए क्रिकेट पंडितों ने धोनी के टी-20 से बाहर होने पर क्या कहा.
सनी गावस्कर बोले कि कप्तान और टीम मैनेजमेंट का यह तर्क कि वह सेमीफाइनल में विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरना चाहते थे, पूरी तरह गलत है.
गावस्कर ने कहा कि मुझे मिताली के साथ हुए बर्ताव को लेकर दुख है. मिताली का तर्क पूरी तरह से जायज है. मिताली ने बीस साल भारतीय क्रिकेट की सेवा की है और उन्होंने ढेरों रन बनाए हैं. वहीं, टी-20 विश्व में खेले दोनों मैचों में मिताली ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता था. गावस्कर ने कहा कि मिताली एक मैच के लिए चोटिल हो गई थीं, लेकिन वह अगले मैच के लिए फिट हो गईं.Sunil Gavaskar has weighed in on the omission of Mithali Raj from India's side for the #WT20 semi-final against England.
— ICC (@ICC) November 28, 2018
https://t.co/jOAZRUbT0E pic.twitter.com/abVhBHdxvf
यह भी पढ़ें: डायना एडुलजी की दो-टूक, मिताली राज से जुड़े विवाद में खुद को शामिल नहीं करेगी COA#MithaliRaj 's letter to BCCI has left everyone in shock! Absolutely angry and upset with the treatment Mithali Raj was given by the coach #rameshpowar What are your thoughts on this? pic.twitter.com/DxS5Fbh25F
— Female Cricket (@imfemalecricket) November 27, 2018
दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि अब इसी स्थिति को पुरुष क्रिकेट में ले. अगर विराट कोहली किसी एक मैच में चोटिल हो जाते हैं, और फिर नॉकआउट मुकाबले के लिए फिट हो जाते हैं, तो क्या आप उन्हें उस मुकाबले से बाहर बैठा देंगे? निश्चित ही, नॉकआउट मुकाबले के लिए आपको अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को चुनना पड़ता है. टीम को मिताली के अनुभव और विशेषज्ञता की जरूरत थी. गावस्कर ने कहा कि बाहर से कोच रमेश पोवार की भूमिका पर कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन मिताली को बड़े मुकाबले से बाहर बैठाने को लेकर वह भारतीय टीम के तर्क से सहमत नहीं हैं,
VIDEO: जानिए क्रिकेट पंडितों ने धोनी के टी-20 से बाहर होने पर क्या कहा.
सनी गावस्कर बोले कि कप्तान और टीम मैनेजमेंट का यह तर्क कि वह सेमीफाइनल में विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरना चाहते थे, पूरी तरह गलत है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं