विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2024

Sarfaraz Khan Debut: "टेस्ट कैप मिलने के बाद..." सरफराज खान के पिता ने बेटे के डेब्यू पर दिया बड़ा बयान

Naushad khan on Sarfaraz Khan Debut: नौशाद ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे को कड़ी मेहनत, खुद पर भरोसा रखने के अलावा चयनकर्ताओं की बार बार अनदेखी के बावजूद संयमित बने रहने की सलाह दी.

Sarfaraz Khan Debut: "टेस्ट कैप मिलने के बाद..." सरफराज खान के पिता ने बेटे के डेब्यू पर दिया बड़ा बयान
सरफराज खान के पिता ने बेटे के डेब्यू पर दिया बड़ा बयान, शायरी से दिया इस सवाल का जवाब

घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बावजूद सत्र दर सत्र सरफराज खान की अनदेखी से उनके पिता की उम्मीदें टूट गयी थीं लेकिन जब गुरुवार को उनके बेटे को टेस्ट पदार्पण की कैप सौंपी गयी तो उनकी आंखों से खुशी के आंसू नहीं रूक रहे थे. सरफराज के पिता और 'मेंटोर' नौशाद खान अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सके जब इस मध्यक्रम के बल्लेबाज को महान क्रिकेटर अनिल कुंबले से भारतीय टीम की ‘कैप' मिली.

इस विशेष पल के बाद 'बीसीसीआई डॉट टीवी' से बात करते हुए नौशाद ने कहा कि सरफराज के मामले से साबित होता है कि उम्मीद की किरण हमेशा होती है. नौशाद ने कहा,"पहले जब मैं सरफराज पर कड़ी मेहनत करता था तो मैं सोचता था कि मेरा सपना सच्चाई क्यों नहीं बनता. लेकिन टेस्ट कैप मिलने के बाद मेरे विचार उन सभी बच्चों के लिए बदल गये जो कड़ी मेहनत कर रहे हैं." उन्होंने कहा,"रात को बख्त (समय) दो गुजरने के लिए, सूरज अपने ही समय पर निकलेगा."

नौशाद ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे को कड़ी मेहनत, खुद पर भरोसा रखने के अलावा चयनकर्ताओं की बार बार अनदेखी के बावजूद संयमित बने रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा,"जब उसका समय आयेगा तो चीजें अपने आप काम करेंगी. उसका काम बस कड़ी मेहनत करना, संयम बनाये रखना और उम्मीद नहीं छोड़ना था."सरफराज ने भी स्वप्निल पदार्पण करते हुए 66 गेंद में 62 रन बनाये, लेकिन गफलत के कारण रन आउट हुए.

सरफराज ने साल दर साल घरेलू क्रिकेट में काफी रन जुटाये लेकिन विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट से पहले ही उन्हें पहली बार टीम में शामिल कर लिया गया. सरफराज ने दूसरे टेस्ट के मौके पर कहा था,"मुझे कब टीम में शामिल किया जायेगा, बार बार यह सोचकर मेरी आंखों में आंसू आते थे. मेरे अब्बू ने मुझे सिर्फ यही कहा कि कड़ी मेहनत करते रहो, कोई तुम्हें नहीं रोक सकेगा. मुझे लगता है कि भरोसा और संयम रखना बहुत महत्वपूर्ण है."

उन्होंने कहा,"मैंने एक सपना देखा था कि मेरे भारत 'ए' के साथी मुझे बधाई दे रहे हैं. इतनी बड़ी जनसंख्या में से भारतीय टीम में जगह बनना गर्व का पल है. इससे ज्यादा मैं अपने अब्बू के लिए खुश हूं." इस अवसर पर कुंबले ने सरफराज को कैप देते हुए कहा,"सरफराज आप जिस तरह से आगे बढ़े उस पर वास्तव में हमें गर्व है. आपने जो कुछ हासिल किया मुझे विश्वास है कि उस पर आपके पिता और परिवार को बहुत गर्व होगा. मुझे पता है कि आपने कड़ी मेहनत की है. यह आपके लंबे करियर की शुरुआत है. आपसे पहले केवल 310 लोग खेले हैं. आपको ढेर सारी शुभकामनाएं." सरफराज के अलावा उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को भी टेस्ट में पदार्पण कराया गया। जुरेल को पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने टेस्ट कैप सौंपी.

यह भी पढ़ें: Video: रोहित शर्मा से मिले सरफराज खान के पिता, कहा- सर ध्यान रखिएगा, कप्तान का रिएक्शन जीत लेगा दिल

यह भी पढ़ें: "उनको सही समय पर मौका मिला है ..." सरफराज खान के डेब्य पर मोहम्मद कैफ ने कही बड़ी बात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Wasim Akram: "वह अब दुनिया में ...", बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद वसीम अकरम ने की बड़ी भविष्यवाणी, विश्व क्रिकेट में मची खलबली
Sarfaraz Khan Debut: "टेस्ट कैप मिलने के बाद..." सरफराज खान के पिता ने बेटे के डेब्यू पर दिया बड़ा बयान
Virat Kohli With Kanpur groundstaff viral video touched Virat's feet when he came to practice
Next Article
Virat Kohli Viral video: कानपुर में दिखी विराट कोहली के लिए दीवानगी, ग्राउंडस्टाफ ने छुए पैर, रिएक्शन ने जीता दिल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com