विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2012

तेंदुलकर की उपलब्धियां ‘महामानव’ जैसी हैं : श्रीकांत

चेन्नई: मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की कामयाबियों की तारीफ करते हुए चयन समिति के अध्यक्ष के श्रीकांत ने शनिवार को उनके 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक के रिकार्ड को ऐसी उपलब्धि करार किया जो कोई महामानव ही हासिल कर सकता है।

तेंदुलकर के प्रशंसक श्रीकांत ने यहां भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित सेमीनार में उनकी ऐतिहासिक उपलब्धियों की तारीफों के पुल बांधे।

उन्होंने कहा, ‘1989 में जब मैं कप्तान था तो वह सिर्फ 16 साल का था। उसने पाकिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ आगाज किया था। इस टीम में इमरान खान और वसीम अकरम भी थे।’ श्रीकांत ने कहा, ‘पहले मैच में उसके मुंह पर चोट लग गयी थी और खून निकलने लगा था। वह मैदान से बाहर नहीं आया। वह खेलता रहा। इसके बाद से उसका लगातार खेलना जारी है।’

उन्होंने कहा कि तेंदुलकर ने विभिन्न परिस्थितियों से पार पाते हुए भारत के अलावा आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में शतक जड़े हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com