विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2017

महिला टीम की कप्तान मिताली राज को 1 करोड़ रुपये और प्लॉट देगी तेलंगाना सरकार

मुख्यमंत्री ने हाल में संपन्न महिला वर्ल्ड कप में मिताली की अगुआई वाली टीम के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई.

महिला टीम की कप्तान मिताली राज को 1 करोड़ रुपये और प्लॉट देगी तेलंगाना सरकार
महिला टीम की कप्तान मिताली राज. (फाइल फोटो)
हैदराबाद: विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली महिला क्रिकेम टीम की कप्तान मिताली राज को तेलंगाना सरकार एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार और प्लॉट देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मिताली से मुलाकात के बाद उन्हें बधाई देते हुए यह घोषणा की. मुख्यमंत्री ने हाल में संपन्न महिला वर्ल्ड कप में मिताली की अगुआई वाली टीम के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई.

यह भी पढ़ें : महिला टीम की खिलाड़ियों से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, कहा-बेटियों ने देश का मान बढ़ाया

मिताली के कोच आरएसआर मूर्ति को भी सम्मान
मुख्यमंत्री कार्यालय ने अनुसार, 34 साल की इस क्रिकेटर को एक करोड़ रुपये की इनामी राशि और 600 वर्ग गज का आवासीय प्लॉट दिया जाएगा. राव ने मिताली के कोच आरएसआर मूर्ति को भी सम्मानित किया और उन्हें 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की. मिताली की अगुआई वाली भारतीय टीम फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 9 रन की शिकस्त के बाद उप विजेता रही थी.

वीडियो देखें : महिला क्रिकेट टीम से खास बातचीत

यह भी पढ़ें : महिला क्रिकेट टीम की स्पिनर एकता बिष्‍ट बोलीं, 'पाकिस्‍तान के खिलाफ 5 विकेट लेना बेहद खास'

गौरतलब है कि इससे पहले मिताली राज को तेलंगाना राज्य बनने से पहले आंध्र प्रदेश सरकार ने साल 2005 में प्लॉट देने की घोषणा की थी.  


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: