घरेलू सत्र के बाद ही टीम का सही आकलन किया जा सकता है : विराट कोहली

घरेलू सत्र के बाद ही टीम का सही आकलन किया जा सकता है : विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (फाइल फोटो)

पोर्ट ऑफ स्पेन:

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बारिश और आउटफील्ड गीली होने के कारण चौथे टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिलने पर निराशा व्यक्त की, जिससे भारत को नंबर एक स्थान गंवाना पड़ा. उन्होंने कहा कि घरेलू सत्र समाप्त होने के बाद ही उनकी टीम का बेहतर आकलन किया जा सकता है.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टेस्ट मैच बारिश के भेंट चढ़ गया. मैच में केवल पहले दिन शुरुआती सत्र में 22 ओवर का खेल हो पाया था, जबकि बाद के चार दिनों में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. भारत ने चार मैचों की सीरीज 2-0 से जीती, लेकिन चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ होने से भारत ने आईसीसी टेस्ट रैकिंग में नंबर एक स्थान गंवा दिया.

कोहली ने कहा, 'मैच के लिए आना और फिर यह देखना कि खेल नहीं होगा, बहुत निराशाजनक रहा. हम मैदान में कुछ खास करना चाहते थे. जहां तक रैंकिंग की बात है, तो जब हम नंबर एक बने थे तो मैंने कहा था कि यह अल्प अवधि का प्रोत्साहन है. अन्य टीमों ने हमारी तुलना में 10-15 टेस्ट मैच अधिक खेल हैं, इसलिए इसमें अदला-बदली होती रहेगी. हम घरेलू सत्र समाप्त होने के बाद ही अपना बेहतर आकलन कर सकते हैं.

उन्होंने कहा, 'हमारे लिए घरेलू सत्र कड़ा होगा, लेकिन हम जीत के साथ सत्र का अंत करना चाहेंगे. हमें विजय अभियान जारी रखने के लिए कड़ी मेहनत जारी रखनी होगी.  कोहली ने सीरीज में अपने साथी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'हमारे खिलाड़ियों ने अलग-अलग समय में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. अश्विन ने अच्छी बल्लेबाजी के अलावा विकेट लिए. केएल राहुल ने अच्छा स्कोर बनाया. शिखर धवन ने भी कुछ अवसरों पर रन बनाए. उमेश यादव ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.

उन्होंने कहा, 'मुझे विशेष रूप से (विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान) साहा को लेकर खुशी हुई. उसका अच्छा प्रदर्शन सबसे पॉजीटिव रहा. रविचंद्रन अश्विन को सीरीज में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. उन्होंने दो शतकों की मदद से 235 रन बनाने के अलावा 17 विकेट भी लिए। भारत ने जो पिछली सात सीरीज जीती उनमें से यह छठा अवसर है जबकि अश्विन को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com