विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2012

ईडन में लचर प्रदर्शन के बाद कड़े फैसले कर सकते हैं चयनकर्ता

ईडन में लचर प्रदर्शन के बाद कड़े फैसले कर सकते हैं चयनकर्ता
कोलकाता: इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की शृंखला के तीसरे टेस्ट में हार के साथ भारत 1-2 से पिछड़ गया है। ऐसे में चयनकर्ता 13 दिसंबर से नागपुर में शुरू हो रहे चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के लिए टीम में कुछ बदलाव कर सकते हैं।

संदीप पाटिल की अध्यक्षता में आज पांच चयनकर्ता नागपुर में अंतिम टेस्ट के लिए टीम का चयन करेंगे। टीम में युवराज सिंह की जगह पर सवाल खड़े हैं और प्रतिभावान मनोज तिवारी और रोहित शर्मा को उनके संभावित विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है।

बंगाल के बल्लेबाज तिवारी ने भारत ए के खिलाफ इंग्लैंड के अभ्यास मैच में 93 रन की पारी खेली थी और रणजी ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ 191 रन बनाए। रोहित ने भी रणजी ट्रॉफी में 112 और 79 रन की पारियां खेली हैं। शीर्ष क्रम के कई बल्लेबाज शृंखला में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।

विराट कोहली फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन चयनकर्ताओं के उनको बरकरार रखने की उम्मीद है। भारत का प्रतिष्ठित बल्लेबाजी क्रम जहां उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रहा है, वहीं घरेलू टीम के गेंदबाजों ने भी पिछले दो टेस्ट में निराश किया है। तीसरे टेस्ट में जहीर खान और इशांत शर्मा की तेज गेंदबाजी जोड़ी बेदम दिखी और इनके स्थान सवालों के घेरे में होंगे।

जहीर ने मौजूदा टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में 30 ओवर में सिर्फ एक विकेट चटकाया और वह अनफिट भी नजर आए। उनका अनुभव हालांकि उन्हें टीम में बरकरार रख सकता है। 10 महीने से भी अधिक समय बाद टीम में वापसी करने वाले इशांत भी लय में नहीं दिखे और उन्होंने सिर्फ एक विकेट हासिल किया। ऐसे में बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा का चुना जाना लगभग तय है और उन्हें नागपुर में टेस्ट पदार्पण का मौका भी मिल सकता है।

स्पिन गेंदबाजी में प्रज्ञान ओझा का टीम में बकरार रहना तय है। वह शृंखला में भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन को पिछले दो टेस्ट में गेंदबाजी के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है, लेकिन उन्होंने यहां दूसरी पारी में नाबाद 91 रन की पारी खेलकर भारत की पारी की हार को टाल दिया।

चयनकर्ता अमित मिश्रा और पीयूष चावला के नामों पर भी गौर कर सकते हैं, क्योंकि इंग्लैंड के बल्लेबाज लेग स्पिन के खिलाफ सहज होकर नहीं खेलते। मिश्रा ने चार रणजी मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं और चावला के खिलाफ उनका पलड़ा भारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय क्रिकेट टीम, टीम चयन, भारत बनाम इंग्लैंड, संदीप पाटिल, Team India, Sandeep Patil, Team Selection, India Vs England
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com