मीरपुर:
भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा कि भारत अब भी बांग्लादेश से 'बेहतर टीम' है। मेजबान टीम के हाथों पहले वनडे में शिकस्त के बाद रैना ने साथ ही कहा कि उनकी टीम तीन मैचों की शृंखला में वापसी करेगी।
बांग्लादेश ने पहले वनडे में भारत को 79 रन से हराकर उलटफेर करते हुए शृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।
रैना ने 'बीसीसीआई.टीवी' से कहा, यह हार हमारे लिए स्तब्ध करने वाली थी और इससे काफी पीड़ा पहुंची। हां, वे हमारे से बेहतर खेले, लेकिन अब भी हम बेहतर टीम हैं। उनके क्रिकेट में दिन-ब-दिन सुधार हो रहा है, लेकिन हम अलग स्तर पर हैं। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 308 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान 40 गेंद में 40 रन की पारी खेली। उन्होंने कहा कि मेजबान टीम ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया।
रैना ने कहा, हम अच्छा नहीं खेले। लेकिन दो और मैच बचे हैं और मजबूत वापसी करने के लिए हमें अपनी पूरी ऊर्जा झोंकनी होगी। एक हार हमें खराब टीम नहीं बनाती। जैसा कि रवि (शास्त्री) ने हमारे से कहा कि हम किस तरह वापसी करते हैं यह हमारे जज्बे को दिखाएगा।
बांग्लादेश ने पहले वनडे में भारत को 79 रन से हराकर उलटफेर करते हुए शृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।
रैना ने 'बीसीसीआई.टीवी' से कहा, यह हार हमारे लिए स्तब्ध करने वाली थी और इससे काफी पीड़ा पहुंची। हां, वे हमारे से बेहतर खेले, लेकिन अब भी हम बेहतर टीम हैं। उनके क्रिकेट में दिन-ब-दिन सुधार हो रहा है, लेकिन हम अलग स्तर पर हैं। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 308 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान 40 गेंद में 40 रन की पारी खेली। उन्होंने कहा कि मेजबान टीम ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया।
रैना ने कहा, हम अच्छा नहीं खेले। लेकिन दो और मैच बचे हैं और मजबूत वापसी करने के लिए हमें अपनी पूरी ऊर्जा झोंकनी होगी। एक हार हमें खराब टीम नहीं बनाती। जैसा कि रवि (शास्त्री) ने हमारे से कहा कि हम किस तरह वापसी करते हैं यह हमारे जज्बे को दिखाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं