विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2013

ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए टीम का चयन आज

ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए टीम का चयन आज
फाइल फोटो।
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ वनडे सीरीज़ और एक टी-20 मुकाबले के लिए आज टीम इंडिया का सलेक्शन होना है।

जिंबाब्वे के दौरे पर टीम इंडिया ने अपनी युवा टीम को मौका दिया था। कप्तान धोनी सहित कई सीनियर खिलाड़ियों ने आराम किया था लेकिन उम्मीद है कि चयनकर्ता सभी अहम खिलाड़ियों की टीम बनाएंगे... यानी धोनी बतौर कप्तान टीम में आराम के बाद लौट आएंगे।

इतना ही नहीं, रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, अश्विन जडेजा और भुवनेश्वर कुमार का चुना जाना तय है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवराज सिंह की टीम इंडिया में वापसी होनी तय है।

युवी ज़्यादा फिट और फॉर्म में नज़र आ रहे हैं, वहीं, गौतम गंभीर और वीरेन्द्र का चुना जाना काफी मुश्किल नज़र आ रहा है क्यों कि इनका बल्ला घरेलू मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीम इंडिया, अनुभवी, युवा, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर, Gautam Gambhir, Mahendra Singh Dhoni, Yuvraj Singh, Team India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com