
And we are all ready to Jet Set Go!Here we come! #TeamIndia pic.twitter.com/GI1iczAmNC
— BCCI (@BCCI) March 4, 2018
टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी श्रीलंका के लिए रवाना होने से पहले हवाई अड्डे पर काफी रिलैक्स दिखाई पड़े. और इन सभी खिलाड़ियों ने जमकर सेल्फियां लीं और प्रशंसकों के साथ भी फोटो खिंचवाए. चलिए कुछ अहम बातें जान लीजिए.
1. युवाओं की फौज!
सेलेक्टरों ने 6 युवाओं को मौका दिया है. ये युवा दीपक हूडा, वॉशिंगटन सुंदर, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत हैं. मतलब यह कि यह टीम युवाओं की फौज है. यह देखने वाली बात होगी कि कौन कितना असर छोड़ेगा.
2. विकेटकीपर कौन होगाRohit Sharma to lead second-string India side in Nidahas Trophyhttps://t.co/BStDjgDZzn pic.twitter.com/JZST2OutJJ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 25, 2018
भारतीय टीम में दो विकेटकीपर हैं. दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत. अब ऐसे में यह चर्चा अभी से जोर पकड़ चुकी है कि फाइन इलवेन में किसे जगह मिलेगी. और टीम इंडिया किस संयोजन के साथ मैदान पर उतरेगी.
यह भी पढ़ें : देखिए विराट कोहली का हस्बैंड वाला लव!
3. मयंक को लेकर चर्चा अभी भी खत्म नहीं
टीम चयन को लेकर भारतीय घरेलू क्रिकेट इतिहास में दो हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का टूर्नामेंट के लिए चयन न होना अभी भी क्रिकेटप्रेमियों को नहीं पच पा रहा है.
4. कुछ ऐसा है टूर्नामेंट का फॉर्मेट
तीनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ दो मैच खेलेंगी. भारत अपने चार मैच 6, 8, 12 और 14 मार्च को खेलेगा. फाइनल मुकाबला 18 मार्च को प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएग.
5. बांग्लादेश को बड़ा झटकाFixture of the Nidahas Trophy 2018. pic.twitter.com/YqqtmakZ3I
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) March 3, 2018
स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल-हसन के टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही चोटिल होने से बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा. बांग्लादेश के लिए इससे उबरना आसान नहीं होगा. अब महमूदुल्लाह टीम की कमान संभालेंगे
6. दिखेगा महेला जयवर्धने का असरBangladesh squad for the Nidahas Trophy 2018. Shakib Al Hasan has been ruled out due to injury. Mahmudullah to lead the side. pic.twitter.com/1kgMWn13Mn
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) March 3, 2018
पिछले हफ्ते ही महान श्रीलंकाई बल्लेबाज जयवर्धने बतौर मेंटोर के रूप में राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ गए हैं. यह दिग्गज खिलाड़ी लगातार श्रीलंका टीम के साथ नेट अभ्यास में खिलाड़ियों की हर तरह से मदद कर रहा है. अब फायदा कितना होगा, यह जल्द ही आपको पता चलेगा.
7. दो सौ से ज्यादा पत्रकार
भारतीय सितारे भले ही श्रीलंका में न खेल रहे हों, लेकिन टूर्नामेंट की चमक पूरी तरह बरकरार है. इसका सबूत है कि दो सौ से ज्यादा पत्रकार इस टूर्नामेंट को कवर करेंगे. इतने एक्रिडिएशन कार्ड श्रीलंका बोर्ड जारी कर चुका है.
Over 200 Journalist to cover #HeroNidahasTrophy! #NidahasTrophy pic.twitter.com/kytFbaFBUx
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) March 2, 2018
8. यहां होगा सीधा प्रसारण और यह है मैचों की टाइमिंग
भारत में डीडी स्पोर्ट्स, डी स्पोर्ट्स और रिश्ते सिनेपलेक्स पर उपलब्ध रहेंगे. डी स्पोर्ट्स अंग्रेजी, तो रिश्ते सिनेप्लेक्स/एचडी हिंदी कमेंट्री प्रसारित करेगा. जो ऑनलाइन देखना चाहते हैं, वे क्रिकेटप्रेमी डीस्पोर्ट्स की अधिकृत वेबसाइट, या जियो टीवी लाइव एप्प का रुख कर सकते हैं.
Join us LIVE from 6-18 March 2018, as we celebrate Sri Lanka's 70th year of Independence. Three nations Bangladesh, Sri Lanka & India will come together to celebrate cricket in Nidahas Tri-series Trophy in Sri Lanka@BCCI @OfficialSLC @BCBtigers pic.twitter.com/uFzpiGyv0X
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) March 1, 2018
VIDEO: इसमें दो राय नहीं टीम इंडिया को विराट कोहली की कमी खलेगी
तो तैयार हो जाइए मैचों का लुत्फ उठाने के लिए. यह सही है कि टीम इंडिया के साथ सितारा खिलाड़ी नहीं हैं. लेकिन यही बात टीम का आकर्षण भी हैं क्योंकि करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी कई युवाओं के स्टार बनने का इंतजार कर रहे हैं. भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से मैच शुरू होंगे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं