विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2022

पहला रोमांचक मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया पर लगा जुर्माना, जानिए वजह

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बयान में कहा, ‘‘खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़ी आईसीसी आचार संहिता के न्यूनतम ओवर गति से जुड़े नियम 2.22 के तहत खिलाड़ियों पर उनकी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.

पहला रोमांचक मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया पर लगा जुर्माना, जानिए वजह
भारतीय टीम पर लगा जुर्माना लगाया गया
नई दिल्ली:

वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के पहले मैच में भले ही आखिरी क्षणों में भले ही जीत हासिल कर ली हो लेकिन पहले एकदिवसीय मुकाबले में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. मैच रैफरी रिची रिचर्डसन ने पाया कि शिखर धवन की अगुआई वाली भारतीय टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका जिसके बाद उन्होंने यह जुर्माना लगाया .

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बयान में कहा, ‘‘खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़ी आईसीसी आचार संहिता के न्यूनतम ओवर गति से जुड़े नियम 2.22 के तहत खिलाड़ियों पर उनकी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है. ''

धवन ने इस अपराध को और प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया है जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. मैदानी अंपायरों जोएल विल्सन और लेस्ली रीफर, तीसरे अंपायर ग्रेगरी ब्रेथवेट और चौथे अंपायर नाइजेल डुगुइड ने ये आरोप लगाए. भारत ने पहले एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को तीन रन से हराया. अगर दूसरे मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने फिर से टॉस जीता है लेकिन इस बार पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और वेस्टइंडीज एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com