अगले महीने बांग्लादेश में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्वकप और इस महीने के आखिर में होने वाले एशिया कप के लिए टीम का चयन बेंगलुरु में ईरानी कप के दौरान किया जाएगा।
बीसीसीआई सूत्रों ने गुरुवार को बताया, 'टी-20 विश्व चैम्पियनशिप और एशिया कप के लिए टीम का चयन बेंगलुरु में 9 से 13 फरवरी तक होने वाले ईरानी कप मैच के दौरान किया जाएगा, जहां सभी पांच चयनकर्ता मौजूद होंगे। टी-20 विश्वकप के लिए टीम चुनने की समय सीमा 15 फरवरी है।'
बांग्लादेश में 16 मार्च से 6 अप्रैल तक होने वाले टी-20 विश्वकप के प्रारंभिक संभावितों की घोषणा बीसीसीआई पहले ही कर चुका है।
पहला टी-20 विश्वकप (2007-08) में जीतने वाली भारतीय टीम का सामना ग्रुप दो में अपने पहले मैच में 21 मार्च को चिर प्रतिद्वंद्वी और 2009 के चैम्पियन पाकिस्तान से होगा।
इसके बाद भारत 23 मार्च को वेस्टइंडीज से, 28 मार्च को क्वालीफायर से और 30 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा। सेमीफाइनल 3 और 4 अप्रैल को खेले जाएंगे जबकि फाइनल 6 अप्रैल को होगा।
वहीं, पांच टीमों का एशिया कप 25 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं