विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2016

टी20 वर्ल्डकप में भारतीय पिचों पर कहर बरपा सकते हैं टेट : गिलिस्पी

टी20 वर्ल्डकप में भारतीय पिचों पर कहर बरपा सकते हैं टेट : गिलिस्पी
शॉन टेट (फाइल फोटो)
एडिलेड: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए शॉन टेट की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी का समर्थन करते हुए पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलिस्पी ने कहा है कि वह आठ मार्च से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय पिचों पर कहर बरपा सकता है।

पांच साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे टेट को भारत के खिलाफ 26 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया है।

पढ़ें : शेन वॉटसन और शॉन टेट की ऑस्ट्रेलियाई T-20 टीम में वापसी

एडीलेड स्ट्राइकर्स के कोच गिलेस्पी ने कहा, 'मुझे टेट से काफी उम्मीदें हैं। वह दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से है और उसे टीम में होना चाहिए।' वहीं पूर्व क्रिकेटर कैमरून व्हाइट ने कहा, 'टेट को एक और मौका मिलने से खुशी हुई। वह टीम का सबसे तेज गेंदबाज है और उसे गेंदबाजी आक्रमण में शामिल किया जाना समझदारी भरा फैसला है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, टी20 सीरीज, शॉन टेट, ऑस्ट्रेलिया, जेसन गिलिस्पी, टी20 वर्ल्ड कप, Shaun Tait, Indian Pitches, World T20, Gillespie, Australia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com