
- सितारों को लग गयी नजर!
- विश्व कप हुआ सूना-सूना
- फैंस में छायी मायूसी
यूं तो अगले महीने शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले से ही कुछ बड़े सितारे बाहर हो चुके हैं, लेकिन वीरवार को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah is ruled out of the World Cup) के मेगा इवेंट से बाहर होने की खबरें सामने आयीं, तो करोड़ों फैंस में उदासी छा गयी. वास्तव में बुमराह उन कुछ सितारा खिलाड़ियों में से एक थे, जो टूर्नामेंट के बड़े आकर्षण में से एक थे. और जाहिर है कि जब किसी प्रोडटक्ट से उसका आकर्षण कम होगा, तो उसकी सुंदरता में कमी तो होगी ही. और सुंदरता में कमी होगी, तो फैंस का निराश होना लाजिनी है क्योंकि इन सितारों से मैच में रोमांच की उम्मीद की जाती है. बहरहाल, आप उन बड़े सितारों के बारे में जान लीजिए जो अभी तक बाहर हो चुके हैं.
SPECIAL STORY:
बुमराह के बाहर होने के बाद इन 4 पेसरों में से कोई एक चुना जा सकता है भारतीय T20 World Cup team में
बुमराह के विश्व कप से बाहर होने की खबरें आते ही फूटा लोगों का गुस्सा, BCCI को लिया निशाने पर
जोफ्रा आर्चर और जॉनी बैर्यस्टो
इंग्लैंड के ये दोनों ही ऐसे सितारा खिलाड़ी हैं, जो अपने-अपने क्षेत्र में मैच को छीनने की ताकत रखते हैं. चोटिल होने से पहले जॉनी बैर्यस्टो का बल्ला आग उगल रहा था, तो एक समय था जब जोफ्रा आर्चर को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज करार दिया गया था, लेकिन आर्चर चोटिल क्या हुए कि विश्व क्रिकेट ही नहीं, बल्कि दुनिया भर की लीग से भी मानो रौनक चली गयी.
जडेजा और बुमराह
भारत के रवींद्र जडेजा दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों में और यही बात बुमराह के बारे में कही जा सकती है. जडेजा जब फील्डिंग करते हैं, तो दुनिया उनके इर्द-गिर्द सिमट जाती है. हालिया समय में उन्होंने बल्लेबाजी में सुधार किया, तो वह एक कंपलीट पैकेज में तब्दील हो गए. वहीं, जब बुमराह यॉर्कर फेंकते हैं, तो यह किसी का भी दिल जीत लेती है और क्रिकेट की सुंदरता को बढ़ाती हैं, लेकिन इन दोनों का टूर्नामेंट से हटना इन दोनों और भारत के लिए ही नहीं, बल्कि विश्व क्रिकेट लिए भी निराशाजनक बात है.
क्या शाहीन आफरीदी खेल पाएंगे?
कुछ ऐसा ही पाकिस्तानी स्टार पेसर के बारे में कहा जा सकता है. चोटिल होने के कारण वह एशिया कप में भी नहीं खेल सके थे. और उन्हें इलाज के लिए इंग्लैंड जाना पड़ा है. अब बड़ा सवाल यही है कि क्या वह भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पूरी तरह फिट हो पाएंगे? क्या वह पूरे विश्व कप में पाकिस्तान को अपनी सेवा दे पाएंगे?
आफरीदी को लेकर चिंता का भाव है
Fakhar Zaman and Shaheen Afridi will join the 🇵🇰 #T20WorldCup squad on 15th October in Brisbane.#FakharZaman | #ShaheenAfridi | #GreenShirts pic.twitter.com/EnJX3pCBmr
— Green Shirts (@greenshirts17) September 27, 2022
यह फैन आफरीदी की स्थिति बता रहा
I'm going be realistic here- I think Pakistan fans should prepare for the worst - Shaheen will really have to push hard to be fully fit for the T20 World Cup - medical experts I've spoken to say it will take at least 6 weeks minimum- especially with this type of injury.
— AmerCric (@Amermalik12) August 29, 2022
फैंस की मनोदशा कुछ ऐसी है
ICT Fans reaction after this news🥲#Bumrah pic.twitter.com/aWBY5nKdzp
— Gaurav Jha (@Gaurav_jha13) September 29, 2022
यह भी पढ़ें:
‘विलेन' से हीरो बने अर्शदीप सिंह ने कमबैक पर क्या कहा, देखिए जीत के बाद का खास इंटरव्यू- Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं