आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) का 29वां मुकाबला बीते एक नवंबर को इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच शारजाह स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में आकर्षण का मुख्य केंद्र इंग्लिश विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) की उम्दा शतकीय पारी रही. दरअसल उन्होंने अपने शुरूआती 30 गेंदों में महज 24 रन बनाए थे. इसके पश्चात् उन्होंने गियर बदलते हुए महज 37 गेंदों में 77 रन ठोक डाले. बटलर की इस धुआंधार शतकीय पारी के बदौलत इंग्लिश टीम निर्धारित ओवरों में 163 रन बनाने में कामयाब रही. वहीं लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी विपक्षी टीम श्रीलंका 19 ओवरों में 137 रनों पर ढेर हो गई. नतीजा ये रहा कि इंग्लैंड ने इस मुकाबले को 26 रनों से अपने नाम कर लिया.
मैच के दौरान खेली गई इस उम्दा शतकीय पारी के साथ ही जोस बटलर ने कई नई उपलब्धियों को भी हासिल किया. दरअसल इस बेहतरीन शतकीय पारी के साथ ही जोस बटलर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूप में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए. बटलर से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए किसी अन्य खिलाड़ी ने यह खास कारनामा नहीं किया था.
IND vs AFG: कब, कहां और कैसे देखें भारत vs अफगानिस्तान मैच का लाइव प्रसारण
इसके अलावा वह टीम से बाहर चल रहे 32 वर्षीय बैटर एलेक्स हेल्स (Alex Hales) के बाद T20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के दूसरे बैटर बने हैं. इन दोनों खास उपलब्धियों के अलावा भी उन्होंने एक बड़ा मुकाम हासिल किया. दरअसल वह आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में शतक वाले नौंवे बैटर बन गए हैं.
ENG vs SL: दो खिलाड़ियों ने मिलकर लपका करिश्माई कैच, अंपायर और बल्लेबाज के उड़े होश, देखें Video
जोस बटलर से पहले यह खास उपलब्धि केवल वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (117), भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना (101), पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने (100), पूर्व कीवी कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (123), इंग्लिश बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (116), पाकिस्तानी खिलाड़ी अहमद शहजाद (111), बांग्लादेशी अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (103), क्रिस गेल (100) के नाम दर्ज थी.
T20 वर्ल्ड कपः क्या कह गए कोहली जिससे मच गया बवाल?
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं