विज्ञापन
This Article is From May 29, 2024

T20 World Cup: न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद इस 'परेशानी' का सामना कर रहे भारतीय खिलाड़ी, नहीं कर पाए प्रैक्टिस

टी20 विश्व कप के लिए अमेरिका पहुंचने के बाद भारतीय खिलाड़ी खुद को वहां के टाइम जोन में खुद को ढालने का प्रयाल कर रहे हैं और भारतीय खिलाड़ियों ने बुधवार को क्रिकेट प्रैक्टिस नहीं करने का फैसला लिया.

T20 World Cup: न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद इस 'परेशानी' का सामना कर रहे भारतीय खिलाड़ी, नहीं कर पाए प्रैक्टिस
T20 World Cup: न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद भारतीय खिलाड़ी टाइम जोन से अभ्यसत होने का प्रयास कर रहे.

अमेरिका और वेस्टइंडीज में हो रहे टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया अमेरिका पहुंच चुकी है. पहले बैच में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल खिलाड़ी शामिल रहे. जिन खिलाड़ियों की टीमें आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में नहीं पहुंची थी, वो पहले बैच अमेरिका रवाना हुए. हालांकि, टीम इंडिया अमेरिका पहुंचने के बाद एक अलग ही परेशानी का सामना कर रही है और इसके ही चलते बुधवार को टीम ने अभ्यास सत्र में क्रिकेट अभ्यास से दूर रही.

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने टी 20 विश्व कप से पहले यहां बुधवार को अपना मैदानी सत्र आयोजित किया. स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने हल्का रनिंग सत्र कराया जिसके साथ कुछ हल्की गतिविधियां थीं. भारतीय टीम किसी तरह के क्रिकेट अभ्यास से दूर रही क्योंकि वे अमेरिका के टाइम जोन से अभ्यस्त हो रहे हैं. सोहम देसाई ने बीसीसीआई से कहा,"हमारा आज कोई अभ्यास सत्र नहीं था और इस मैदानी सत्र का उद्देश्य शरीर को टाइम जोन से अभ्यस्त कराना है और आगामी चुनौतियों के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार करना है. हम इस समय यही काम कर रहे हैं."

कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत,शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और यात्रा विकल्प शुभमन गिल तथा खलील अहमद इन गतिविधियों में शामिल थे. भारत को अपना एकमात्र अभ्यास मैच एक जून को न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. भारत का विश्व कप अभियान पांच जून को न्यूयॉर्क में ग्रुप ए के प्रतिद्वंद्वी आयरलैंड के खिलाफ मैच से शुरू होगा. भारतीय टीम 9 जून को बहु प्रतीक्षित मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी. भारत का 12 जून को अमेरिका से मुकाबला होगा. भारतीय टीम फिर फ्लोरिडा जायेगी जहां वह 15 जून को कनाडा से भिड़ेगी.

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.

यह भी पढ़ें: रोहित-जायसवाल को नहीं बल्कि इन दो बल्लेबाजों को T20 वर्ल्ड कप में करनी चाहिए ओपनिंग, वसीम जाफर ने बताया

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप की वह '10 गेंद' वाली पारी, जिसने पूरे विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया था

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com