Afghanistan vs Pakistan, 24th Match: यूएई में जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में शुक्रवार को दूसरे काफी हद तक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. अफगानिस्तान ने वास्तव में एक बार को 18वें ओवर की समाप्ति के बाद अपनी जीत की उम्मीदें जगा दी थीं. और पाकिस्तानी फैंस के चेहरों की हवाइयां उड़ी हुई थीं. यहां से पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी 12 गेंदों पर 23 रन बनाए थे. और करीम जनात के इस ओवर में आसिफ अली ने चार छक्के जड़ते हुए मैच 19वें ओवर में ही खत्म करते हुए अफगानियों के सपने को चूर करते हुए पाकिस्तान को लगातार तीसरी जीत दिला दी. सात गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाने वाले आसिफ अली को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
Pakistan's sensational run continues #T20WorldCup | #PAKvAFG | https://t.co/1VM4iAyNq4 pic.twitter.com/oWSthyVsD7
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 29, 2021
वास्तव में अफगानिस्तान से जीत के लिए मिले अच्छे 148 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही, जब रिजवान (8) बहुत जल्द ही विदा हो गए. लेकिन पाकिस्तान के मिस्टर भरोसेमंद बाबर आजम (51 रन, 37 गेंद, 4 चौके) ने एक छोर लगभग आखिर तक थामे रखा. लेकिन 11वें ओवर के बाद मोहम्मद राशिद गेंदबाजी करने आए, तो तस्वीर बदली. राशिद ने पहले हफीज और फिर आखिरी में बाबर को चलता कर पाकिस्तानी खेमे में बैठे खिलाड़ियों के होश फाख्ता कर दिए. समस्या तब बढ़ी, जब नावेद ने शोएब मलिक को आउट किया. और पाकिस्तान पर दबाव बहुत ज्यादा आ गया. अफगानिस्तानी यहां बड़े उलटफेर की उम्मीद कर बैठे और यह उम्मीद खोखली भी नहीं थी, लेकिन आसिफ अली ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. पाकिस्तान ने 19 ओवरों में 5 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.
पहले सेशन में अफगानिस्तान ने मुश्किल हालात से खुद को संभालते हुए पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य रखा है. अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही, जब उसके ओपनर सिर्फ 13 रन बनने तक पवेलियन लौट गए. मिड्ल ऑर्डर के बल्लेबाज भी कुछ खास योगदान नहीं दे सके. और जब अफगानिस्तान ने पांचवां विकेट 64 पर गंवाया, तो बातें होनी शुरू हो गयीं कि क्या अफगानी टीम सौ के आंकड़े को भी छू पाएगी, लेकिन इसी स्टेज से कप्तान मोहम्मद नबी (नाबाद 35 रन, 22 गेंद, 5 चौके) और गुलबदन नईब (नाबाद 35 रन, 25 गेंद, 4 चौके, 1 छक्के) ने पूरी तस्वीर बदल दी. इन दोनों ने मिलकर स्लॉग ओवरों में पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. जो सामने आया, उसी के खिलाफ रन बटोरे और स्कोर को कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 147 रन तक पहुंचा दिया.
इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया, जिसे नबी और गुलबदन ने अपनी पारियों से सही बना दिया, लेकिन जीत अफगानिस्तान के नसीब में नहीं थी. पाकिस्तान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. चलिए इस मैच में खेलीं दोनों टीमों की वास्तविक फाइनल XI पर गौर फरमा लें:
पाकिस्तान: 1. बाबर आजम (कप्तान) 2. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) 3. फखऱ जमां 4. मोहम्मद हफीज 5. शोएब मलिक 6. आसिफ अली 7. शादाब खान 8. इमाद वसीम 9. हसन अली 10. हैरिस रऊफ 11. शाहीन शाह अफरीदी
अफगानिस्तान: 1. मोहम्मद नबी (कप्तान) 2. हजरातुल्लाह जजई 3. मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर) 4. रहमानुल्लाह गुरबाज 5. नजीबुल्लाह जादरान 6. असगर अफगान 7. गुलबदन नइब 8. करीम जन्नत 9. राशिद खान 10. नावेन-उल-हक 11. मुजीब-उर-रहमान
Afghanistan have won the toss in Dubai and elected to bat first #T20WorldCup | #PAKvAFG | https://t.co/1VM4iAyNq4 pic.twitter.com/8G3tpS6oOU
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 29, 2021
VIDEO: ज़िद पर अड़े रहे तो फिर नहीं जीत पाएंगे आईसीसी ट्रॉफ़ी
18.6: इस ओवर से पहले पाकिस्तान को जीत के लिए 12 गेंदों पर 24 रन की दरकार थी..और करीम जनात के इसी ओवर में आसिफ अली ने 3 छक्के जड़ते हुए मैच खत्म कर दिया..पाकिस्तान की लगातार तीसरी जीत..अफगानिस्तान ने मौका गंवा दिया..
Pakistan's sensational run continues #T20WorldCup | #PAKvAFG | https://t.co/1VM4iAyNq4 pic.twitter.com/oWSthyVsD7
- T20 World Cup (@T20WorldCup) October 29, 2021
19.1: करीम ने ऊपर फेंकी गेंद..और आसिफ अली ने दिखाया लंबा हाथ...लांग-ऑन के ऊपर से लंबा छक्का...रनों का अंतर कम होता हुआ...
17.5: इसी ओवर में मलिक का कैच छूटा था..लेकिन 5वीं गेंद को दूर से ड्राइव करने की कोशिश में गए, तो विकेट के पीछे लपके गए..पाकिस्तानी फैंस बहुत ही मायूस..मैच रोमांचक होता हुआ..मलिक के 19 रन
Shoaib Malik is gone for 19!
- T20 World Cup (@T20WorldCup) October 29, 2021
Naveen goes wide and full and reaps the reward.
Afghanistan believe #T20WorldCup | #PAKvAFG | https://t.co/1VM4iAyNq4
16.6: एक गेंद पहले बाबर का कैच छूटा था..लेकिन आखिरी गेंद को उड़ाने की कोशिश में बाबर बोल्ड हो गए...राशिद को दूसरा विकेट...बाबर ने बनाए 47 पर 51
Rashid Khan with another one
- T20 World Cup (@T20WorldCup) October 29, 2021
He bowls a beauty to get through the gates of Babar Azam.
He is gone for 51.#T20WorldCup | #PAKvAFG | https://t.co/1VM4iAyNq4 pic.twitter.com/SS01iDgTwg