विज्ञापन

T20 World Cup 2024: "वसीम अकरम गलत हैं और...", पाकिस्तान सहायक कोच ने इस बड़े आरोप पर दी सफाई

PAK vs CAN: अगर वसीम अकरम जैसे दिग्गज ने कोई बात कही है, तो कुछ न कुछ तो मामले में सच्चाई जरूर है

T20 World Cup 2024: "वसीम अकरम गलत हैं और...", पाकिस्तान सहायक कोच ने इस बड़े आरोप पर दी सफाई
Wasim Akram: वसीम अकरम ने अगर कोई बात कही है, तो उसे हवाबाजी नहीं कहा जा सकता
न्यूयॉर्क:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सहायक कोच अजहर महमूद ने कप्तान बाबर आजम और मुख्य तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के बीच मतभेद से इनकार करते हुए कहा कि हाल ही में पूर्व कप्तान वसीम अकरम का दोनों के बीच बातचीत नहीं होने की बात कहना गलत है. महमूद ने उन लोगों पर भी निशाना साधा जो मानते हैं कि खिलाड़ियों की क्रिकेट के अलावा बाहर कोई जिंदगी नहीं होनी चाहिए. और उन्हें भारत के खिलाफ मिली हार के बारे में सोचते हुए अपने होटल के कमरों तक ही सीमित रहना चाहिए.अटकलें लगायी जा रही हैं कि पाकिस्तान टीम में दो गुट हैं जिसमें एक की अगुआई कप्तान बाबर करते हैं जबकि दूसरा गुट का नेतृत्व शाहीन करते हैं. पाकिस्तानी टीम भारत के खिलाफ मैच में 120 रन के लक्ष्य का पीछा करने में विफल रही थी और छह रन से हार गयी थी.

महमूद ने इस हार का जिक्र करते हुए कहा, ‘वसीम ने ऐसा कहा होगा, लेकिन मुझे नहीं पता. मैंने ऐसा कुछ नहीं देखा. शाहीन और बाबर निश्चित रूप से एक दूसरे से बात कर रहे हैं, वे अच्छे दोस्त हैं. वे दोनों पाकिस्तान टीम का हिस्सा हैं. हम किसी की भी वजह से नहीं हारे, बल्कि यह हमारी गलती थी.'

जब उनसे पूछा गया कि खिलाड़ी मीडिया से बात करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों नहीं आ रहे, तो महमूद ने कहा कि अगर हार के लिए जवाबदेह होने की बात है तो सहयोगी स्टाफ भी समान जिम्मेदारी लेता है. उन्होंने कहा, ‘हम किसी भी खिलाड़ी को नहीं छुपा रहे हैं. हर कोई वहां है. मैंने पहले कहा था कि हम एक टीम हैं. जाहिर है, हम यहां बैठे हैं और यह हमारी जिम्मेदारी है. हम प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. इसलिए मैं यहां बैठा हूं.'

उन्होंने कहा, ‘कल, गैरी कर्स्टन यहां थे. इसलिये निश्चित रूप से ऐसा नहीं है कि हम किसी खिलाड़ी को छुपा रहे हैं. वे हमारी टीम का हिस्सा हैं.' महमूद के साथ मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज और कप्तान बाबर भारत से मिली हार के बाद यहां एक रेस्तरां में रात्रिभोज के लिए मौजूद थे. इससे खेल प्रशंसकों ने काफी नाराजगी व्यक्त की.

पाकिस्तान के पत्रकार ने जब यह सवाल पूछा तो महमूद ने कहा, ‘आप वहां थे. मैं आपको बता रहा हूं, आप वहां थे. मैंने आपको भी वहां देखा था.' उन्होंने कहा, ‘बात यह है कि हम बहुत भावुक हैं. मेरा मतलब है कि ऐसा नहीं होता कि अगर आप एक मैच हार गये तो आपकी जिंदगी खत्म हो जायेगी. आप ऐसा कैसे करोगे? अगर आप एक मैच हार गये और फिर आप कमरे में आकर निराश रहो तो आपको अपने दिमाग को शांत करने के लिए थोड़ा समय चाहिए.' महमूद ने कहा, ‘अब निश्चित रूप से हमारे खिलाड़ी ऐसे नहीं हैं. मैं भी इंग्लैंड की टीमों के साथ रहा हूं. अगर वे ऐसी जगह जाते हैं तो आप वहां सिर्फ खाने के लिए जा सकते हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Ind vs Ban T20I: बांग्लादेश सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम घोषित, "सुपर पेसर' को पहली बार मिली टीम में जगह
T20 World Cup 2024: "वसीम अकरम गलत हैं और...", पाकिस्तान सहायक कोच ने इस बड़े आरोप पर दी सफाई
Rishabh Pant RECORD Most 100 in Test equal MS Dhoni record IND vs BAN 1st Test
Next Article
IND vs BAN: ऋषभ पंत ने 814 दिन बाद टेस्‍ट में लगाया शतक, 'गुरु' धोनी के महारिकॉर्ड की बराबरी कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com