
T20 World cup Prize money: टी-2-0 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर खिताब जीतने में सफल रही. दूसरी बार भारतीय टीम टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने में सफल रही है. इससे पहले साल 2007 में भारत ने खिताब जीता था. वहीं, खिताब जीतने पर भारतीय टीम पर पैसों की बारिश हुई है. विजेता टीम बनने पर भारत को 20.36 करोड़ रुपये मिले हैं. वहीं, उप विजेता टीम को 10.64 करोड़ रुपये मिले हैं. इसके अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीम को 6.54 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

भारत ने 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीता था और आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी । पिछले साल भारत में वनडे विश्व कप फाइनल में टीम आस्ट्रेलिया से हार गई थी. पावरप्ले में मिले शुरूआती झटकों से उबरते हुए विराट कोहली और अक्षर पटेल ने भारत को में सात विकेट पर 176 रन तक पहुंचाया , भारत ने एक समय पांचवें ओवर में तीन विकेट सिर्फ 34 रन पर गंवा दिये थे । इसके बाद अक्षर (31 गेंद में 47 रन ) और कोहली (59 गेंद में 76 रन ) ने टीम को संकट से निकाला. जवाब में हेनरिच क्लासेन ( 27 गेंद में 52 रन ) ने एक समय दक्षिण अफ्रीका को जीत के करीब पहुंचा दिया था लेकिन भारत ने हार की कगार पर पहुंचकर जीत दर्ज की.
पिछले छह महीने से क्रिकेटप्रेमियों के कोपभाजन रहे हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन नहीं बनाने दिये. साउथ अफ्रीका की टीम आठ विकेट पर 169 रन ही बना सकी. अगला टी20 विश्व कप नहीं खेलने वाले विराट और रोहित के चेहरे पर जीत का इत्मीनान था. इसके साथ ही कोच राहुल द्रविड़ को भी शानदार विदाई मिली (भाषा के साथ).
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं