विज्ञापन
Story ProgressBack

IND vs PAK: रोहित, कोहली, बाबर और रिजवान खास रिकॉर्ड बनाने के करीब, बादशाहत कायम करने की होगी जंग

India vs Pakisatn T20 World Cup 2024: आजके मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, बाबर आजम, सूर्यकुमार यादव अपने करियर में बड़ा कारनामा कर सकते हैं

Read Time: 3 mins
IND vs PAK: रोहित, कोहली, बाबर और रिजवान खास रिकॉर्ड बनाने के करीब, बादशाहत कायम करने की होगी जंग
T20 World Cup 2024: IND vs PAK Stats Preview

T20 World Cup 2024 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक मुकाबला आज न्यूयॉर्क में खेला जाने वालै है. भारतीय टीम आजके मैच जीतकर सुपर 8 की ओर कदम बढ़ाना चाहेगी. वहीं, पाकिस्तान की टीम इस मैच को हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी. बता दें कि दोनों टीमों के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का इतिहास पुराना रहा है. दोनों ने अबतक एक दूसरे के खिलाफ 7 मैच खेले हैं जिसमें 6 में भारत को जीत मिली है. एक मैच टाई हुआ था जिसे भारत ने बॉल आउट में जीता था. अब एक बार फिर दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करने मैदान पर उतरेगी. वहीं, आजके मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, बाबर आजम, सूर्यकुमार यादव अपने करियर में बड़ा कारनामा कर सकते हैं. ऐसे में जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो आजके मैच में रिकॉर्ड बना सकते हैं. ((IND vs PAK Players approaching milestones, stats, and records))

# रोहित शर्मा (193) को T20I में 200 छक्के लगाने से सिर्फ 7 सिक्स दूर हैं. इसके अलावा T20I में रोहित शर्मा 1050 चौके लगाने से केवल एक चौका दूर हैं.

# युजवेंद्र चहल (96) को T20I में 100 विकेट लेने से केवल चार विकेट दूर हैं.

# हारिस राउफ (96) को T20I में 100 विकेट लेने से 4 विकेट दूर हैं.

# मोहम्मद रिजवान (99) आज अपना 100वां T20I मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे.

# सूर्य कुमार यादव (192) को T20I में 200 चौके लगाने के लिए 8 चौके की जरूरत है.

# बाबर आजम (49) को T20I में 50 कैच पूरे करने के लिए केवल एक और कैच की जरूरत है.

# फखर जमान (48) को T20I में 50 कैच पूरे करने के लिए दो और लेने हैं.

# हार्दिक पांड्या (96) को टी20 में 100 चौके पूरे करने के लिए 4 चौके की दरकार है. इसके अलावा टी-20 में 200 छक्का लगाने से हार्दिक केवल 10 सिक्र दूर हैं.

# शिवम दुबे (46) को टी20 में 50 विकेट लेने के लिए चार विकेटों की दरकार है.

विराट कोहली और बाबर आजम के बीच जंग देखने को मिलेगी (Virat Kohli vs Babar Azam in T20I most run)

T20I में इस समय बाबर आजम सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर के नाम अबतक कुल T20I में 4067 रन दर्ज है, वहीं, कोहली ने अबतक 4038 रन बनाए हैं. यानी दोनों बल्लेबाज एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगे हुए हैं. कोहली के पास बाबर से आगे निकलने का मौका होगा. वहीं, बाबर आज बड़ी पारी खेल कर कोहली से काफी आगे निकलने की कोशिश करेंगे. कोहली इस समय बाबर ने 29 रन पीछे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Ind vs Zim: नितीश हुए बाहर, इस खिलाड़ी ने ली जिंबाब्वे दौरे के लिए में जगह, क्या सेलेक्टरों से हुई चूक
IND vs PAK: रोहित, कोहली, बाबर और रिजवान खास रिकॉर्ड बनाने के करीब, बादशाहत कायम करने की होगी जंग
Sania Mirza MARRYING Indian Cricketer Mohammed Shami, Father Imran Reacts Strongly
Next Article
क्या सानिया मिर्जा सच में कर रही हैं मोहम्मद शमी से शादी? पिता इमरान ने तोड़ी चुप्पी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;