श्रीलंका के स्पिनर महेश थीक्षाना ने अपनी टीम के व्यस्त टी20 विश्व कप कार्यक्रम की आलोचना करते हुए इसे 'अनुचित' बताया है. वानिंदु हसरंगा की अगुवाई वाली टीम अपने चार ग्रुप चरण के मैच चार अलग-अलग वेन्यू पर खेल रही है. स्पिनर ने बताया कि टीम होटल, जहां उन्होंने 3 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत की थी, आयोजन स्थल से एक घंटा 40 मिनट की दूरी पर था. इस बीच, उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें उड़ानों में देरी और हवाई अड्डों पर बिताए गए लंबे घंटों से निपटना पड़ा.
श्रीलंका के शुरुआती मैच में दक्षिण अफ्रीका से हारने के बाद थीक्षाना ने कहा,"हमारे लिए यह बहुत अनुचित है, हमें हर दिन (मैच के बाद) निकलना पड़ता है क्योंकि हम चार अलग-अलग स्थानों पर खेल रहे हैं. यह सही नहीं है. हमने फ्लोरिडा से, मियामी से जो फ्लाइट ली थी, हमें उड़ान के लिए हवाई अड्डे पर लगभग आठ घंटे इंतजार करना पड़ा. हमें रात 8 बजे निकलना था, लेकिन हमें सुबह 5 बजे फ्लाइट मिली."
नीदरलैंड के बाद श्रीलंका दूसरी ऐसी टीम है जिसे अपने चार ग्रुप स्टेज मैच चार अलग-अलग स्थानों पर खेलने हैं. न्यूयॉर्क में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले मैच के बाद, एशियाई टीम 8 जून को बांग्लादेश के खिलाफ अपने दूसरे मैच के लिए डलास जाएगी. नेपाल के खिलाफ उनका तीसरा ग्रुप डी स्टेज मैच 12 जून को फ्लोरिडा में होना है, उसके बाद 17 जून को सेंट लूसिया में नीदरलैंड के खिलाफ मैच होगा.
थीक्षाना ने कहा,"मैं उन टीमों के नाम नहीं बता सकता, जिन्हें एक ही जगह पर रहने का मौका मिला है. लेकिन उनका होटल मैदान से केवल 14 मिनट की दूरी पर है. हमारा होटल लगभग एक घंटे 40 मिनट की दूरी पर था." वहीं दक्षिण अफ्रीका को अपने अगले दो मैच न्यूयॉर्क में खेलना है और उसके बाद सेंट विंसेंट में अपने अंतिम ग्रुप चरण के मुकाबले के लिए जाएंगे.
श्रीलंका के स्पिनर ने कहा, "मैं उन टीमों के नाम नहीं बता सकता जो उसी स्थान पर खेल रहे हैं, इसलिए उन्हें पता है कि वहां की परिस्थितियां कैसी हैं. वे उसी स्थान पर अभ्यास मैच खेल रहे हैं. कोई भी इसे नहीं समझ पाएगा. हमने अभ्यास मैच फ्लोरिडा में खेले और हमारा तीसरा मैच भी फ्लोरिडा में है." थीक्षाना ने आगे बताया कि कैसे श्रीलंकाई टीम को सुबह जल्दी उठना पड़ा, जल्दी से अपना सामान समेटना पड़ा और मैच खेलने के बाद ही वापस लौटना पड़ा. इसलिए टीम को कई चुनौतियाों को सामना करना पड़ रहा है.
बता दें, श्रीलंका को अपने शुरुआती मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती मैच में टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से लड़खड़ा गई और टीम 77 रनों पर ऑल-आउट हो गई. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 16.2 ओवरों में 6 विकेट रहते ही जीत हासिल की.
यह भी पढ़ें: Yusuf Pathan: राजनीति की पिच पर उतरते ही युसुफ पठान ने जड़ा 'छक्का', 25 साल में पहली बार हारे अधीर रंजन चौधरी
यह भी पढ़ें: "दो विश्व कप जीते हैं..." गौतम गंभीर की दावेदारी पर भारत को चैंपियन बनाने वाले कोच ने दिया बड़ा बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं