T20 WC: 'सुपर 12' के मैच आज से, पहली भिडंत में ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका की टीम आमने-सामने, देखें संभावित XI

शनिवार यानी आज से आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 का असल रोमांच शुरू हो रहा है. 'सुपर 12' के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम आमने-सामने है.

T20 WC: 'सुपर 12' के मैच आज से, पहली भिडंत में ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका की टीम आमने-सामने, देखें संभावित XI

पहली भिडंत में ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका की टीम आमने-सामने

अबू धाबी:

शनिवार यानी आज 23 अक्टूबर से आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) का असल रोमांच शुरू हो रहा है. 'सुपर 12' के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) की टीम आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान आधे घंटे पहले यानी तीन बजे मैदान में आएंगे. 

'सुपर 12' के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कमान जहां 34 वर्षीय अनुभवी सलामी बैटर एरोन फिंच (Aaron Finch) के हाथों में है. वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम की अगुवाई 31 वर्षीय बैटर टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) कर रहे हैं. दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी है जो पलक झपकते ही मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं.

यह भी पढ़ें- 


पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होगा असल खेला, जानिए भारत से जुड़े 4 पहलू

NAM vs IRE, 11th Match: नामीबिया ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, दिग्गजों ने किया सलाम

T20 World Cup: रहाणे ने ऋषभ पंत के बारे में कही बड़ी बात, कई पहलुओं पर अपने विचार रखे

ऑस्ट्रेलियाई टीम को बल्लेबाजी के दौरान जहां डेविड वॉर्नर, कप्तान एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों से उम्दा पारी की उम्मीद होगी, वहीं अफ्रीकी टीम आज के मुकाबले में क्विंटन डी कॉक, रसी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम और डेविड मिलर जैसे विस्फोटक खिलाड़ियों के दम पर मैदान मारने की कोशिश में होगी. 

पिच और मौसम का मिजाज:

'सुपर 12' का पहला मुकाबला शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल के दौरान देखा गया था कि इस मैदान में बैटर आसानी से रन बनाने में कामयाब हो रहे थे. गेंदबाजों के लिए विपक्षी टीम के खिलाफ रन रोकना चुनौतीपूर्ण साबित होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू हो रहा है. ऐसे में दोनों टीमों को गर्मी की भी मार झेलनी पड़ेगी. अबू धाबी की पिच पर 160 से 170 रन का स्कोर सम्मानजनक स्कोर माना जा सकता है.

इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका की टीम:

ऑस्ट्रेलिया संभावित XI: डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा.

दक्षिण अफ्रीका XI: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बवुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रसी वैन डर डुसेन, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और तबरेज शम्सी.

T20 वर्ल्ड कप के भारत-पाकिस्तान महा-मुकाबले में क्या होगा X फैक्टर? 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com