विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2012

भारत को ऑस्ट्रेलिया में मिली पहली जीत

मेलबर्न: खेल के तीनों विभागों में सराहनीय प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर शुक्रवार को खेले गए ट्वेंटी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। मौजूदा दौरे में भारतीय टीम की यह पहली जीत है।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए भारत के सामने 132 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने गौतम गम्भीर (नाबाद 56), विराट कोहली (31) और वीरेंद्र सहवाग (23) की उम्दा बल्लेबाजी की बदौलत 19.4 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 21 रनों पर नाबाद लौटे। 26 दिसम्बर को बॉक्सिंग डे के मौके पर सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच के साथ शुरू हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारतीय टीम की यह पहली जीत है। उसे इससे पहले चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 0-4 से हार मिली थी।

सिडनी के ओलिंपिक स्टेडियम में गत बुधवार को खेले गए पहले ट्वेंटी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 31 रनों से जीत हासिल की थी। इस तरह दो मैचों की ट्वेंटी-20 श्रृंखला 1-1 से बराबर रही।

अब धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम को पांच फरवरी से त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में हिस्सा लेना है, जिसमें श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भी शिरकत करेंगी। भारत का पहला मैच पांच फरवरी को ही ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है।

इस मैच में भारतीय टीम ने हर लिहाज से मेजबान टीम को दोयम साबित किया। गेंदबाजी के दौरान जहां उसने ऑस्ट्रेलिया को 131 रनों पर सीमित किया वहीं बल्लेबाजों ने बड़ी आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

आत्मविश्वास से लवरेज भारतीय टीम ने मेजबान टीम के चार बल्लेबाजों को रन आउट किया, जो आने वाले मुकाबलों के लिहाज से एक सकारात्मक पहलू है।

मेजबान टीम द्वारा दिए गए 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अच्छी शुरुआत की और गम्भीर तथा सहवाग ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवरों में 43 रन जोड़े। सहवाग ने 16 गेंदों पर दो चौके और एक 104 मीटर लम्बा छक्का लगाकर टीम का इरादा जता दिया।

सहवाग के आउट होने के बाद गम्भीर लय में आए और कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए निर्णायक 54 रन जोड़े। कोहली ने अपनी 24 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए। उनका विकेट 97 रन के कुल योग पर गिरा।

इसके बाद धोनी खुद बल्लेबाजी के लिए आए और गम्भीर के साथ टीम को विजय दिलाकर ही लौटे। गम्भीर ने धोनी के साथ तीसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े। गम्भीर ने 60 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए जबकि धोनी ने 18 गेंदों पर दो चौके जड़े।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.4 ओवरों में 131 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इसमें सलामी बल्लेबाज एरान फिंच के सबसे अधिक 36 रन शामिल थे।

इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 32 रन जोड़े। वेड ने अपनी 29 गेंदों की पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। फिंच ने 23 गेंदों पर छह चौके लगाए।

मेजबान टीम ने 15 ओवरों की समाप्ति तक पांच विकेट पर 100 रन बनाए थे। अगले पांच ओवरों में वह सिर्फ 31 रन जोड़ सकी जबकि इस दौरान उसने पांच विकेट गंवा दिए।

भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार क्षेत्ररक्षण करते हुए चार खिलाड़ियों को रन आउट किया। इनमें से दो रन आउट रवींद्र जडेजा, एक-एक रैना और रोहित शर्मा के नाम रहा। दो रन आउट और एक विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर सीमित करने के लिए जडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

भारत की ओर से राहुल शर्मा और प्रवीण कुमार ने दो-दो सफलता हासिल की जबकि विनय कुमार और जडेजा को एक-एक विकेट मिला। प्रवीण ने पारी के तीसरे ओवर में डेविड वार्नर और शान मार्श को आउट किया था। वार्नर (8), मार्श (0), कप्तान जॉर्ज बैले (3) ने निराश किया जबकि डेविड हसी ने 24 रन जोड़े।

मिशेल मार्श ने 13 रन बनाए जबकि ब्रेट ली छह रन बनाकर नाबाद लौटे। पुछल्ले बल्लेबाजो में क्लिंट मैके (0), ब्रैड हॉग (4) और जेवियर डोर्थी (1) कुछ खास नहीं कर सके। फिंच, बैले, डोर्थी और वेड रन आउट हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
T-20, India Vs Australia, टी-20, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com