यह ख़बर 30 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

ट्वेंटी-20 विश्व कप : श्रीलंका, इंग्लैंड पर जुर्माना

खास बातें

  • श्रीलंका और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों को ट्वेंटी-20 विश्व कप के सुपर-8 दौर में धीमी ओवर गति को लेकर जुर्माना भरना पड़ा है।
पाल्लेकेले:

श्रीलंका और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों को ट्वेंटी-20 विश्व कप के सुपर-8 दौर में धीमी ओवर गति को लेकर जुर्माना भरना पड़ा है।

शनिवार को श्रीलंका की भिड़ंत वेस्टइंडीज से हुई थी। उससे पहले पाल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय मैदान पर इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड के साथ हुआ था।

मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने इंग्लैंड के कप्तान स्टुअर्ट ब्रॉड और श्रीलंका के कप्तान माहेला जयवर्धने को निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंकने का दोषी पाया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस कारण कप्तानों पर मैच फीस का 20 फीसदी और दोनों टीमों के बाकी के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया।