विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2012

ट्वेंटी-20 विश्व कप : बांग्लादेश पर शाही जीत के साथ पाकिस्तान सुपर आठ में

ट्वेंटी-20 विश्व कप : बांग्लादेश पर शाही जीत के साथ पाकिस्तान सुपर आठ में
पाल्लेकेले: बांग्लादेश के खिलाफ विश्व टी-20 चैम्पियनशिप के ग्रुप-डी मैच में मंगलवार को पाकिस्तान की आठ विकेट की जीत में नजीर की तूफानी पारी और कप्तान मोहम्मद हफीज के साथ उनकी शतकीय साझेदारी ने अहम भूमिका निभाई। इसी के साथ पाकिस्तान सुपर आठ में पहुंच गया है।

नजीर ने 72 जबकि हफीज ने 45 रन की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की जिससे पाकिस्तान ने रिकार्डों की झड़ी लगाते हुए 18.2 ओवर में दो विकेट पर 178 रन बनाकर मैच जीत लिया। बांग्लोदश ने साकिब अल हसन के कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 84 रन की पारी की मदद से छह विकेट पर 175 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।

नजीर ने 36 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और तीन छक्के जड़े जबकि हफीज ने 47 गेंद की अपनी पारी में छह चौके मारे। टीम ने इस जीत के दौरान मौजूदा विश्व चैम्पियनशिप की सबसे बड़ी साझेदारी, पावरप्ले में सबसे अधिक रन, सबसे तेज टीम अर्द्धशतक और शतक बनाया जबकि नजीर ने टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ा।

नजीर ने सबसे पहले छह ओवर में टीम का स्कोर 64 रन तक पहुंचाया जो मौजूदा विश्व कप में पावर प्ले में सर्वाधिक स्कोर है। नजीर ने इसके बाद साकिब पर छक्के के साथ सिर्फ 25 गेंद में अर्द्धशतक पूरा किया जो मौजूदा टूर्नामेंट का रिकॉर्ड है। नजीर और हफीज ने इसके अलावा 4.5 ओवर में टीम के 50 और 10.4 ओवर में 100 रन पूरे किए जिससे बांग्लादेश के गेंदबाज कभी विरोधी टीम पर दबाव नहीं बना पाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
T-20 World Cup, पाकिस्तान, बांग्लादेश, टी-20 वर्ल्ड कप, Pakistan, Bangladesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com