विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2012

कोहली और युवी का कमाल, भारत जीता

कोहली और युवी का कमाल, भारत जीता
कोलंबो: बेहतरीन फार्म में चल रहे विराट कोहली की अर्द्धशतकीय पारी और युवराज सिंह की उम्दा गेंदबाजी से भारत ने प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले अफगानिस्तान को 23 रन से हराकर विश्व ट्वेंटी-20 चैंपियनशिप में सकारात्मक शुरुआत की।

कोहली ने 39 गेंद पर 50 रन बनाए। उनके अलावा सुरेश रैना ने दो जीवनदान का फायदा उठाकर 33 गेंद पर 38 रन का योगदान दिया। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आखिरी क्षणों में नौ गेंद पर 18 रन बनाए जिससे भारत पांच विकेट पर 159 रन बनाने में सफल रहा।

अफगानिस्तान को बीच में एक रन के अंदर तीन विकेट गंवाने की कीमत चुकानी पड़ी। मोहम्मद नबी ने 17 गेंद पर 31 रन ठोके लेकिन अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने अनुभवहीनता दिखाकर अपने विकेट गंवाए और आखिर में उसकी टीम 19.3 ओवर में 136 रन पर आउट हो गई।

लक्ष्मीपति बालाजी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 19 रन देकर तीन, युवराज ने 24 रन देकर तीन जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 20 रन देकर दो विकेट लिए। भारत ने भले ही यह मैच जीत लिया लेकिन बड़ी टीमों से भिड़ने से पहले कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने उसकी चिंता बढ़ा दी है। वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की सलामी जोड़ी फिर से नाकाम रही जबकि जहीर खान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के करीब भी नहीं पहुंच पा रहे हैं। जहीर ने तीन ओवर में 32 रन लुटाए।

भारत को अब अपना अगला मैच रविवार ग्रुप ए की दूसरी टीम इंग्लैंड से खेलना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
T-20, India Vs Afghanistan, Twenty-20, Cricket News, World Cup Twenty-20, टी-20, भारत बनाम अफगानिस्तान, क्रिकेट न्यूज, वर्ल्ड कप ट्वेंटी-20