विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2016

सैयद किरमानी की दरियादिली, गरीब बच्चियों की पढ़ाई के लिए दान देंगे साढ़े छह लाख रुपये

सैयद किरमानी की दरियादिली, गरीब बच्चियों की पढ़ाई के लिए दान देंगे साढ़े छह लाख रुपये
सैयद किरमानी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सन 1983 की वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य सैयद किरमानी को कल लाइफ-टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला तो उन्होंने नेक काम करने में जरा भी देर नहीं लगाई।  किरमानी को 25 लाख रुपये की इनामी रकम मिलेगी जिसका एक हिस्सा उन्होंने दान देने का फैसला किया है। 25 लाख का एक चौथाई यानी साढ़े छह लाख रुपये वे गरीब बच्चियों की पढ़ाई के लिए दान करेंगे।

अवार्ड में मिली रकम का 25 फीसदी दान
इस बात की जानकारी किरमानी की पत्नी हबीबा ने दी। उन्होंने कहा, 'हमने बीसीसीआई से मिली रकम में से 25 फीसदी रकम गरीबों के लिए दान में देने का फैसला किया है। हम चाहते हैं कि भारत के हर घर में एक आदमी पढ़ा होना चाहिए। इस पैसे का इस्तेमाल लड़कियों को पढ़ाने में खर्च किया जाए।'

खिलाड़ियों की पत्नियों को भी मिले सम्मान
इसके बाद उन्होंने मज़ाक में कहा कि बीसीसीआई को खिलाड़ियों की पत्नियों को भी सम्मानित करना चाहिए क्योंकि एक खिलाड़ी को बनाने में उसकी पत्नी का भी हाथ होता है। 1970 और 1980 के दशक में किरमानी ने भारत के लिए 88 टेस्ट और 49 वनडे खेले हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सैयद किरमानी, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, साढ़े छह लाख दान, गरीब बच्चियों की पढ़ाई के लिए, क्रिकेटर, Sayyad Kirmani, Life Time Achievement Award, 6.5 Lac Donate, Poor Girls, School Students, Cricketer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com