विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2023

गली क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव ने मारा 'सुपला शॉट', देखकर लोगों के उड़े होश, देखें Video

Suryakumar Yadav viral video: सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) इस समय भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian test Team) में शामिल हैं.

गली क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव ने मारा 'सुपला शॉट', देखकर लोगों के उड़े होश, देखें Video
Suryakumar yadav Video: गली क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का बेजोड़ शॉट

Suryakumar Yadav viral video: सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) इस समय भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian test Team) में शामिल हैं. हालांकि उन्हें अबतक केवल एक ही टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है. सीरीज के चौथे टेस्ट मैच से पहले सूर्या गली क्रिकेट खेलते हुए नजर आए हैं. गली क्रिकेट में भी सूर्या अपने चिरपरिचित अंदाज में शॉट मारते हैं जिसकी चर्चा खूब हो रही है. उस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  गली क्रिकेट में भी सूर्या के अजीबोगरीब शॉट ने महफिल लूट ली है. इस वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहा है. फैन्स सूर्या को इस शॉट को 'सुपला शॉट' कह रेह हैं.  

कैसे मारा 'सुपला शॉट'
गली क्रिकेट खेलते हुए सूर्या ने अपना वही बेफिक्रे वाला अंदाज दिखाकर फैन्स का दिल जीत लिया. मुंबई इंडियंस वन फैमली की ओर से शेयर किए गए वीडियो में सूर्या ने जिस अंदाज में शॉट खेला उसको लेकर चर्चा हो रही है. दरअसल, जैसे ही गेंदबाज ने गेंद किया वैसे ही सूर्या ने अपने बल्ले को जमीन कर टिकाकर फाइन लेग की ओर चौका जड़ दिया. इस शॉट को 'सुपला शॉट' कहा जा रहा है. 

अब फैन्स इंटरनेशनल क्रिकेट में भी सूर्या से ऐसी ही सुपला मारने की मांग सोशल मीडिया पर करते हुए नजर आ रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट ही नहीं बल्कि आईपीएल में भी अब फैन्स 'सुपला शॉट' को देखने का इंतजार अभी से करने लगे हैं. 

IPL से पहले वनडे सीरीज

आईपीएल से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली हैं. इसी साल वनडे वर्ल्ड कप भी होना है. ऐसे में उम्मीद है कि इस वनडे सीरीज में सूर्या अपनी बल्लेबाजी से करिश्मा करेंगे और आने वाले विश्व कप में भी भारत के लिए कमाल ककरेंगे और भारत को विश्व कप जीताएंगे. 

--- ये भी पढ़ें ---

* UP vs Gujarat: "क्या मैडनेस अंदाज है", ग्रेस हैरिस की प्रचंड पारी पर भारतीय खिलाड़ी का कमेंट
* जो रूट-बाबर आजम ने मचाया धमाल, भारतीय बल्लेबाज साबित हुए फिसड्डी, जानिए WTC 2021-23 में किस बैटर ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com