विज्ञापन

RCB vs CSK: 17 साल के आयुष म्हात्रे की बल्लेबाजी को देखकर हैरत में हैं सूर्यकुमार यादव, कह दी बड़ी बात

Suryakumar Yadav on Ayush Mhatre: आयुष म्हात्रे की बल्लेबाजी को देखकर फैन्स ने उन्हें दूसरा रोहित शर्मा कहना शुरू कर दिया है. वहीं, मुंबई इंडियंस के दिग्गज सूर्यकुमार यादव ने भी आयुष की बल्लेबाजी की तारीफ की है.

RCB vs CSK: 17 साल के आयुष म्हात्रे की बल्लेबाजी को देखकर हैरत में हैं सूर्यकुमार यादव, कह दी बड़ी बात
Suryakumar Yadav Preciction on Ayush Mhatre

Suryakumar Yadav React on Ayush Mhatre: आईपीएल 2025 के 52वें मैच में आरसीबी ने सीएसके (RCB vs CSK, IPL 2025) को दो विकेट से हरा दिया. आरसीबी ने चेन्नई के सामने 214 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन उसकी टीम पांच विकेट पर 211 रन ही बना सकी . इस मैच में भले ही सीएसके को हार मिली लेकिन सीएसके के 17 साल के बल्लेबाज  आयुष म्हात्रे ने 94 रन की पारी खेलकर फैन्स का दिल जीत लिया. आयुष म्हात्रे की बल्लेबाजी को देखकर फैन्स ने उन्हें दूसरा रोहित शर्मा कहना शुरू कर दिया है. वहीं, मुंबई इंडियंस के दिग्गज सूर्यकुमार यादव ने भी आयुष म्हात्रे की बल्लेबाजी की तारीफ की है. आयुष म्हात्रे की बैटिंग को देखकर सूर्या ने रिएक्ट किया और कहा है कि इस नाम को याद रखने की जरूरत है. सूर्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, "इरादे, बहादुरी और जोश से भरी पारी.. भविष्य यहीं है.. नाम याद रखें." सूर्या ने आयुष म्हात्रे को को विश्व क्रिकेट का भविष्य करार दे दिया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

17 साल के म्हात्रे को चोटिल कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की जगह सीएसके ने टीम में शामिल किया था. उन्होंने इस आकर्षक लीग में डेब्यू के बाद से ही अपनी मंशा दिखाते हुए पांच बार की चैंपियन टीम के पावरप्ले के तरीके को बदल दिया है. म्हात्रे ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत लिया है. म्हात्रे  ने 48 गेंद पर 94 रन की पारी खेली, अपनी धुआंधार पारी में इस युवा बल्लेबाज ने 5 छक्के और 9 चौके लगाने में सफलता हासिल की. 

आयुष के आंकड़े

- फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9 मैचों में 504 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं
- लिस्ट-ए क्रिकेट में 7 मैचों में 458 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं
- उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान आकर्षित किया है और उनकी आक्रामक शैली के कारण उन्हें भविष्य का सितारा माना जा रहा है.

(विमल मोहन का इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: