विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2017

सुरेश प्रभु का रेलवे से जुड़ीं महिला क्रिकेटरों को तोहफा, मिलेगा 'आउट ऑफ टर्न प्रमोशन' और नकद इनाम

समय से पूर्व पदोन्नति के अलावा महिला क्रिकेटरों के लिए नकद पुरस्कार भी होंगे.

सुरेश प्रभु का रेलवे से जुड़ीं महिला क्रिकेटरों को तोहफा, मिलेगा 'आउट ऑफ टर्न प्रमोशन' और नकद इनाम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार को भारतीय विश्व कप टीम की उन महिला क्रिकेटरों के लिए समय से पूर्व पदोन्नति की घोषणा की, जो रेलवे से जुड़ी हुई हैं.

भारत की 15 सदस्यीय महिला टीम में से 10 खिलाड़ी रेलवे से जुड़ी हुई हैं, जिसमें कप्तान मिताली राज और उप कप्तान हरमनप्रीत कौर भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें...
Women's WC Final: 'पंजाबी कुड़ी' हरमनप्रीत कौर के पास है इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका

समय से पूर्व पदोन्नति के अलावा लड़कियों के लिए नकद पुरस्कार भी होंगे.

ये भी पढ़ें...
महिला वर्ल्‍ड कप फाइनल : मिताली राज की कप्‍तानी में क्‍या भारतीय टीम रच पाएगी इतिहास?

रेलवे खेल प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) की सचिव और खेल/ईडी रेखा यादव ने कहा, 'रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भारतीय टीम को शुभकामनायें भेजी हैं. उन्होंने रेलवे में शामिल महिला क्रिकेटरों के लिए समय से पूर्व पदोन्नति की घोषणा की जो अभी इंग्लैंड में हैं'. उन्होंने कहा, 'उनके लिए नकद पुरस्कार भी होंगे'. मिताली और हरमनप्रीत के अलावा रेलवे से जुड़ी खिलाड़ी एकता बिष्ट, पूनम राउत, वेदा कृष्णामूर्ति, पूनम यादव, सुषमा वर्मा, मोना मेशराम, राजेश्वरी गायकवाड़ और नुजहत परवीन हैं.



(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: