
14.5 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!!! वॉशिंगटन सुंदर को मिली 6 रनों के स्कोर पर जीवनदान| फुल लेंथ की गेंद को स्कूप शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई कीपर की ओर गई| साहा ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को कैच करने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथ को लगती हुई ज़मीन पर जा गिरी| बाल बाल बचे वॉशिंगटन सुंदर यहाँ पर|
14.4 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
14.3 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
14.2 ओवर (1 रन) ऑफ़ साइड पर गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
14.1 ओवर (4 रन) चौका!!! चिप शॉट!!! सीधा मिड ऑफ़ फील्डर के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ| ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
13.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ सुंदर ने खोला अपना खाता| गुगली गेंद को कवर्स की तरफ खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
13.5 ओवर (0 रन) गुगली डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ पढ़ नहीं पाए और डिफेंड करने के दौरान बीट हुए|
वॉशिंगटन सुंदर आएंगे बल्लेबाज़ी के लिए...
13.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! करामाती खान ने आखिरकार अपने स्पिन के जादू में बैंगलोर के सबसे बड़े खिलाड़ी को फ़ास लिया| काफी बड़ा झटका यहाँ पर बैंगलोर की टीम को लगता हुआ| एबी डिविलियर्स 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| रशीद खान के हाथ आई पहली विकेट| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स फील्डर के ऊपर से खेलना चाहते थे| लेकिन गेंद को ऊपर की ओर नही रख सके और सीधे मिड ऑफ पर खड़े फील्डर डेविड वॉर्नर के हाथ में कैच थमा बैठे| कोई गलती नही करते हुए हैदराबाद के कप्तान वॉर्नर ने लपका कैच| 95/4 बैंगलोर|
13.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ पुश किया| गेंदबाज़ ने खुद ही भागकर बॉल को पकड़ा| इसी बीच बल्लेबाजों ने सिंगल पूरा कर लिया|
13.2 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को कवर्स की तरफ खेलकर एक रन निकाला|
13.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|
12.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
12.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को अपेर कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|
12.4 ओवर (0 रन) ज़बर्दस्त फील्डिंग कप्तान वॉर्नर के द्वारा देखने को मिला| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया| अपने बाँए ओर डाईव लगाकर वॉर्नर ने गेंद को पकड़ा|
12.3 ओवर (1 रन) शॉटपिच गेंद को थर्ड मैन की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|
12.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
एबी डिविलियर्स बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
12.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक बार फिर से होल्डर ने किया कोहली का शिकार| स्क्वायर लेग बाउंड्री पर एक बेहतरीन रनिंग कैच विजय शंकर द्वारा| 44 रनों की अहम् साझेदारी का हुआ अंत| लेग स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद को कोहली पुल मारने गए| होल्डर की अतिरिक्त उछाल से चकमा खा गए| शॉट खेलते वक़्त नियंत्रण में नहीं थे इस वजह से लीडिंग एज लेकर स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ गई गेंद| फील्डर ने अपने आगे की तरफ 10-15 कदम भागते हुए एक बेहतरीन डाईविंग कैच लपका| कोहली खुद से काफी निराश दिखे क्योंकि उन्हें पता है कि इस पिच पर सेट बल्लेबाज़ की विकेट कितनी मायने रखती है| 91/3 बैंगलोर|
11.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल निकाला|
11.5 ओवर (0 रन) एक अहम डॉट बॉल!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल टॉस गेंद को आगे आकर खेलने गए थे कोहली लेकिन गेंद की लाइन से चूक गए|
11.4 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को लेग साइड की तरफ पुश करते हुए एक रन लिया|
11.3 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
11.2 ओवर (0 रन) एक अहम समय पर आता हुआ डॉट गेंद|
11.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को लेग अम्पायर ने वाइड दिया|
11.1 ओवर (2 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर 2 रन तेज़ से पूरा किया|
10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई इस महंगे ओवर की समाप्ति| आगे आकर गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और रन हासिल किया| 22 रन इस ओवर से आये| 86/2 बैंगलोर|
10.5 ओवर (4 रन) चौका!! इस बार कप्तान कोहली ने भी अपना हाथ खोला और इस ओवर को बड़ा बनाने में अपना योगदान दिया| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंदबाज़ के ऊपर से गेंद को चिप कर दिया जहाँ गैप मिला और चौका भी हासिल हो गया अब नदीम दबाव में आते हुए|
10.4 ओवर (1 रन) फुल टॉस डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
10.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! इस ओवर से आती हुई तीसरी बाउंड्री!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री के बाहर जहाँ से मिला सिक्स|
10.2 ओवर (4 रन) चौका!! पहले मैस्किमम और अब बाउंड्री!! बैंगलोर को जिस तरह की पारी की उम्मीद मैक्सवेल से थी यहाँ पर वैसा ही कुछ नमूना पेश करते हुए| इस बार कवर्स बाउंड्री को बनाया अपना निस्शाना|
10.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! छह रन से इस ओवर की हुई है शुरुआत!! गेलं मैस्क्वेल, ये नाम है इस खिलाड़ी का जो इस तरह के शॉट्स के लिए ही जाना जाता है| जैसे ही अपने पाले में देखी गेंद उसे उठाकर हीव कर दिया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ छह रनों के लिए|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (1 रन) वॉशिंगटन सुंदर को भुवनेश्वर कुमार : 1 रन