विज्ञापन

SRH vs RR, IPL 2025 Highlights: हैदराबाद ने जीत से किया अभियान का आगाज, राजस्थान को 44 रनों से हराया

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals , IPL 2025 Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया है. हैदराबाद ने राजस्थान को लीग के दूसरे मुकाबले में 44 रनों से हरा दिया.

SRH vs RR, IPL 2025 Highlights: हैदराबाद ने जीत से किया अभियान का आगाज, राजस्थान को 44 रनों से हराया
SRH vs RR, IPL 2025 Highlights: हैदराबाद ने 44 रनों से जीता मैच

SRH vs RR, IPL 2025, Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया है. हैदराबाद ने राजस्थान को लीग के दूसरे मुकाबले में 44 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने ईशान के नाबाद शतक के दम पर 286 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान 242 रन ही बना पाई. (SRH vs RR Scorecard)

जीत के लिए 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत खराब रही और टीम ने पारी के दूसरे ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और रियान पराग के विकेट गंवाए. इन दोनों को सिमरजीत सिंह ने पवेलियन की राह दिखाई. लेकिन इसके बाद संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने चौथे विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की. संजू सैमसन ने 37 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली. ध्रुव जुरेल 35 गेंदों में 70 रन बना पाए. इन दोनों के अलावा शिमरन हेटमायर ने 42 तो शुभम दुबे ने नाबाद 34 रन बनाए. हैदराबाद के लिए सिमरजीत  और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट झटके.

राजस्थान को लगे झटके

Latest and Breaking News on NDTV

राजस्थान 287 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. ऐसे में उसे शुरुआत में बड़ी साजेदारी की जरूरत थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. हालांकि चौथे विकेट के लिए संजू और जुरेल ने 111 रनों की साझेदारी की और उसके बाद हेटमायर ने शुभम के साथ मिलकर राजस्थान के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया.

Latest and Breaking News on NDTV

राजस्थान को जो शुरुआती झटके लगे, उससे वो उबर नहीं पाई. संजू और जुरेल ने कोशिश तो की, लेकिन रन रेट लगातार राजस्थान के हाथ से निकलता गया.

Latest and Breaking News on NDTV

इससे पहले, ईशान किशन के तूफानी शतक के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. ईशान ने 47 गेंदों पर 106 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 31 गेंदों पर 67 रन बनाए. जबकि क्लासेन ने 14 गेंदों पर 34 रन ठोके. ईशान ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 6 छक्के लगाए. बता दें, आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड भी हैदराबाद के नाम है, जिन्होंने पिछले सीजन बेंगलुरु के खिलाफ 287 रनों की पारी खेली थी. बता दें, राजस्थान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था.

हैदराबाद को लगे झटके 

Latest and Breaking News on NDTV

ईशान किशन ने अपनी शतकीय पारी के दौरान मैदान के चारों ओर रन बनाए.

Latest and Breaking News on NDTV

हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड और ईशान किशन ने दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की, जो हैदराबाद की इस मैच में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही.

Latest and Breaking News on NDTV

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी दोनों टीमें

हैदराबाद की प्लेइंग 11: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी

IPL 2025 Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals Highlights, Straight from Rajiv Gandhi International Cricket Stadium Hyderabad


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: