
वहीँ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने आई हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियमसन ने इसी बीच कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे उन्हें भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन ने 2-2 विकेट निकालकर दिया| वहीँ मार्को येन्सन और उमरान मलिक और ने 1-1 विकेट अपने नाम किया| अब देखना होगा कि हैदराबाद की टीम किस सोच के साथ बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आते है और क्या लक्ष्य को हासिल करते हुए इंडियन टी20 लीग में अपनी दूसरी जीत हासिल कर पाते है?
ऐसे में अब टीम को एक बेहतर टोटल तक पहुँचाने की अहम ज़िम्मेदारी थी कप्तान के कंधो के ऊपर जिसको हार्दिक पंड्या (50) नाबाद ने समझकर बेहतरीन अंदाज़ में खेल दिखाया और जब विकेट गिरी हुई थी तब सिंगल डबल करते हुए धीरे-धीरे अपनी टीम के रन गति को आगे की ओर बढ़ाया और अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया जिसके बाद अंत में अपना असली रूप दिखाया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने लगे वहीँ अपने कप्तान का साथ देते हुए अभिनव मनोहर (35) ने भी कुछ शॉट लगाए हालाँकि हैदराबाद की ओर से अभिनव को तीन बड़ा जीवनदान दिया गया ऐसा लग रहा था जैसे अभिनव भाग्य को लेकर मैदान पर आए हैं इसी बीच 5वें विकेट के लिए 50 रनों की अहम साझेदारी हुई जिसके कारण गुजरात की टीम का स्कोर 162 रनों तक पहुँच गया|
कप्तान ने खेली कप्तानी पारी!!! जी हाँ हार्दिक पंड्या के बल्ले से आई अर्धशतकीय पारी के दम पर गुजरात की टीम ने हैदराबाद के सामने 163 रनों के लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई हार्दिक की सेना ने शुरुआत में ही इनफॉर्म बल्लेबाज़ शुभमन गिल (7) के रूप में अपना पहले विकेट गँवा दिया| जिसके कुछ देर बाद ही साई सुदर्शन (11) ने भी अपने कप्तान को निराश किया और जल्दी पवेलियन की ओर चलते बने| वहीँ एक छोर से कुछ समय तक अपने कप्तान हार्दिक का साथ देते हुए मैथ्यू वेड (19) ने संभलकर खेला लेकिन रफ़्तार को नमस्कार बोलते हुए उमरान मलिक का शिकार बन गए|
19.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! टी नटराजन के नाम एक और सफलता!! राशिद बिना खाता खोले पवेलियन लौटे| इसी के साथ गुजरात की पारी का हुआ अंत| बोर्ड पर लगाए 162 रन यानी अब हैदराबाद के सामने 163 रनों का लक्ष्य| लेग स्टम्प से इस गेंद को अंदर लाया, राशिद स्वीप लगाने गए और ग्लव्स से लगकर लेग स्टम्प से जा टकराई बॉल| ये मुकाबला अब रोमांचक होगा क्योंकि गुजरात के पास ऐसे गेंदबाज़ हैं जो इसे डिफेंड कर सकते हैं|
19.5 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हार्दिक पंड्या ने अपना अर्धशतक पूरा किया!! क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
19.4 ओवर (0 रन) आउट!! रन आउट!!! खतरनाक राहुल तेवतिया पवेलियन लौट गए| बाउंसर डाली गई गेंद, पुल लगाने गए, बीट हुए, कीपर तक गई गेंद, बल्लेबाजों ने बाई का रन भागा, कीपर का थ्रो आया, बल्लेबाज़ एंड पर नहीं लगा लेकिन गेंदबाज़ ने उसे पकड़ते हुए बोलिंग एंड पर थ्रो मार दिया जहाँ से राहुल आउट हो गए क्योंकि वो क्रीज़ के काफी बाहर रह गए थे|
19.3 ओवर (4 रन) चौका! लो फुल टॉस!! स्क्वायर लेग की दिशा में खेला, पीछे कोई फील्डर नहीं थे इस वजह से गैप मिला और चौका हासिल हुआ|
19.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! विकेट लाइन की गेंद पर पैडल स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|
19.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! रूम बनाकर गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला, गैप से एक रन हासिल हुआ|
18.6 ओवर (1 रन) इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
18.5 ओवर (0 रन) आउट! कैच आउट!! कॉट राहुल त्रिपाठी बोल्ड भुवनेश्वर कुमार| इस बार नहीं मिलेगा जीवनदान!! 4 मौकों के बाद ये पांचवां आखिरकार पकड़ा गया| राहुल त्रिपाठी ने अबकी बार पकड़ लिया कैच!! सीमा रख्या के आगे खिला हुआ था शॉट, लॉन्ग ऑफ़ से बाएँ ओर भागते हुए फील्डर गेंद के नीचे आये और एक वेल जज कैच पकड़ा| एक बार फिर से अपनी चतुराई भरी गेंद से बलेल्बज़ को डिसीव कर दिया था भुवि ने जहाँ कैच का मौका बन गया था|
18.4 ओवर (2 रन) कैच ड्रॉप!! एक लीजिये!! एक और बार अभिनव को मौका मिला| आज इस खिलाड़ी का दिन है| इस बार लेग साइड पर खिली गेंद, भुवि खुद नीचे आये लेकिन उसे जज नही कर सके और न लपक पाए| दो रन मिल गया|
18.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
18.3 ओवर (1 रन) वाइड! बाउंसर!! अम्पायर ने इसे वाइड करार दिया|
18.2 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!! ओहोहो!! एक और मौका दिया गया अभिनव को| और इस बार किसने कैच छोड़ा, राहुल त्रिपाठी, जी हाँ जिन्होंने इस मैच में गिल का एक शानदार कैच पकड़ा था उन्होंने यहाँ एक आसान सा कैच टपका दिया| आज इस बल्लेबाज़ का पूरा दिन है| लॉन्ग ऑफ़ पर उठाकर मारा था जहाँ कैच छोड़ा गया|
18.1 ओवर (1 रन) लेग बाई का सिंगल आता हुआ!! एलबीडबल्यू की अपील हुई थी लेकिन अम्पायर ने नकार दिया| लेग स्टम्प के बाहर लग रही थी बॉल, इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया|
17.6 ओवर (4 रन) चौका! गजब के शॉट के साथ किया ओवर को समाप्त!! ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई यॉर्कर गेंद को कवर्स की तरफ खोदकर मारा, गैप में गई गेंद और चार रन मिल गया| 148/4 गुजरात| अब 12 गेंद शेष!!
17.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
17.4 ओवर (6 रन) छक्का! जीवनदान मिला था पिछली बॉल पर और अब यहाँ उसका फायदा उठाते हुए| फुल टॉस गेंद को काऊ कॉर्नर पर उठाकर मार दिया, बड़ी मीठी आवाज़ आई| छह रन मिल गया|
17.3 ओवर (1 रन) बेहतरीन यॉर्कर जिसके लिए नटराजन जाने जाते हैं, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|
17.2 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!! 21 रनों पर मार्क्रम से छूटा एक आसान सा कैच| खुद से काफी निराश दिखे वो| लो फुल टॉस पर सामने की तरफ शॉट लगाया था, एक हाथ बल्ले से भी निकला और हवा में गई गेंद लॉन्ग ऑफ़ की तरफ जहाँ इतनी बड़ी ग़लती हुई|
17.1 ओवर (1 रन) लेंथ बॉल, हार्दिक ने सामने की तरफ फ्लैट खेला, एक टप्पा खाकर फील्डर तक गई बॉल, सिंगल ही मिल पाया|
16.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर समाप्त| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया| 135/4 गुजरात|
16.5 ओवर (2 रन) गुड लेंथ लाइन की गेंद को फ्लिक किया मिड विकेट की ओर, शॉट खेलते ही दो की मांग की और गैप से दो रन हासिल भी कर लिया|
16.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
16.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
16.2 ओवर (4 रन) चौका! टॉप एज लेकर फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई गेंद| बाउंसर डाली गई बॉल को पुल लगाने गए थे, जहाँ टॉप एज लग गया|
16.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ पंच किया, एक ही रन मिल पाया|
15.6 ओवर (4 रन) चौका! ये गेंद हवा में गई है और साथ में गैप में भी, थर्ड मैन से मिला वन बाउंस चौका!! लगातार छोटी गेंद डाली जा रही थी, बल्लेबाज़ ने उसे पढ़ लिया था इसलिए अपने लिए रूम बनाया और छोटी गेंद को कट कर दिया थर्ड मैन की तरफ जहाँ से चौका मिल गया|
15.5 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर भी आता हुआ, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
15.4 ओवर (1 रन) इस बार भी हलके हाथों से गेंद को ऑफ़ साइड पर टैप किया, गैप से एक रन हासिल किया|
15.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
15.3 ओवर (1 रन) वाइड! बाउंसर!! बल्लेबाज़ के बहुत ही ऊपर थी, अम्पायर ने वाइड करार दिया|
15.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
15.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| गैप से एक ही रन मिल पाया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
...रन चेज़...