विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2024

IPL Highest Total: MI के खिलाफ SRH ने तोड़ा IPL इतिहास का 11 साल पुराना रिकॉर्ड, क्रिकेट जगत में मची खलबली

IPL Highest Total Record SRH vs MI: SRH बल्लेबाजों के जोरदार प्रदर्शन से टूटा 11 साल पुराना रिकॉर्ड

IPL Highest Total: MI के खिलाफ SRH ने तोड़ा IPL इतिहास का 11 साल पुराना रिकॉर्ड, क्रिकेट जगत में मची खलबली
IPL 2024: SRH Break Highest Total Runs Record vs MI

IPL Highest Total Record: मुंबई इंडियंस के नाम बुधवार को आईपीएल इतिहास का एक भूलने वाला रिकॉर्ड जुड़ गया. पांच बार के चैंपियन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 277/3 रन पर हरा दिया जो 2008 के बाद से आईपीएल (Highest Total Run By SRH in IPL History) के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263/5 रन बनाए थे. SRH बल्लेबाजों के जोरदार प्रदर्शन ने यह सुनिश्चित कर दिया कि 11 साल पुराना रिकॉर्ड टूट जाए और हुआ भी कुछ ऐसा ही.

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज शुरू से ही आक्रामक रहे, क्योंकि मुंबई इंडियंस को कुछ भी पता नहीं था. अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 16 गेंदों में अर्धशतक लगाया जबकि ट्रेविस हेड (Travis Head) ने 18 गेंदों में अर्धशतक लगाया. उनके आक्रमण के सौजन्य से SRH ने 10 ओवरों में 148 रन बनाए - जो कि आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक है.जिसके बाद एडन मार्क्रम और हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने के धुआँधार पारी ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई करते हुए रिकॉर्ड 277 रन ठोक डाले. 

आईपीएल में सबसे बड़ा टीम स्कोर


277/3 - एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024
263/5 - आरसीबी बनाम पीडब्ल्यूआई, बेंगलुरु, 2013
257/5 - एलएसजी बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2023
248/3 - आरसीबी बनाम जीएल, बेंगलुरु, 2016
246/5 - सीएसके बनाम आरआर, चेन्नई, 2010

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com