
Sunil Gavaskar on Indian team: वर्ल्ड कप फाइनल (World Cup Final) में भारत की हार के बाद पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बात की है. दरअसल, मैच में रोहित ने धमाकेदार 47 रन की पारी खेली थी लेकिन हवाई शॉट मारने की कोशिश में कैच कर लिए गए थे. रोहित का कैच ट्रेविस हेड ने डाइव मारकर लिया था, हेड द्वारा लपका गया कैच वर्ल्ड कप का सबसे बेहतरीन कैच में से एक रहा था. वहीं, अब भारत की हार के समय गावस्कर ने रोहित पर सवाल खड़े किए हैं. गावस्कर का मानना है कि यदि रोहित शॉट खेलने की लालच में नहीं पड़ते तो शायद भारत का स्कोर 260 से आगे हो सकता था.
स्पोर्ट्स स्टार को लिए अपने कॉलम में गावस्कर ने लिखा है, "'ट्रेविस हेड ने जिस तरह का कैच लपका उसने मैच को पलट दिया. वह एक ऐसा कैच था जिसने मैच को ऑस्ट्रेलिया के लिए बना दिया था. गावस्कर ने आगे लिखा, " रोहित उस समय आउट हुए जब पॉवर प्ले का आखिरी ओवर हो रहा था. रोहित पहले से ही ओवर में एक चौका और एक छक्का लगा चुके थे. क्या रोहित लालची हो गए थे. क्या उन्हें उस परिस्थिति में समझदारी नहीं दिखानी चाहिए था, क्योंकि शुभमन गिल पहले ही आउट हो चुके थे."
यह भी पढ़ें: IND vs AUS T20 Series: सूर्यकुमार यादव होंगे टीम इंडिया के कप्तान, रिंकू सिंह, ऋतुराज समेत खिलाड़ियों को भी मिली जगह
भारतीय पूर्व कप्तान गावस्कर ने आगे कहा, "मैं जानता हूं कि यदि वह शॉट अच्छे से लग जाता तो हम खड़े होकर ताली बजाते और इसकी तारीफ करते. लेकिन आपके पास हमेशा 5वें गेंदबाज का विकल्प होता है. आप उस गेंदबाज को निशाना बना सकते हैं. वहां मुझे लगता है कि उस परिस्थिति में रोहित को रिस्क नहीं लेना चाहिए था. यदि रोहित वहां मौजूद रहते तो शायद 260-270 तक हम पहुंच सकते थे लेकिन हमारे पास केवल 241 रन ही थे. "
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं