विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2012

तीसरे टेस्ट के लिए टीम में बदलाव नहीं होने से सहमत : सुनील गावस्कर

तीसरे टेस्ट के लिए टीम में बदलाव नहीं होने से सहमत : सुनील गावस्कर
मुंबई: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने मुंबई में इंग्लैंड के हाथों करारी हार के बावजूद तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में बदलाव नहीं करने के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि फिलहाल इसकी जरूरत नहीं थी।

राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने मौजूदा टीम के साथ ही कोलकाता टेस्ट में उतरने का फैसला किया है। बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को चोटिल उमेश यादव की जगह टीम में जगह दी गई है। वह स्टैंडबाई थे।

गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं, जो टीम का दरवाजा खटखटा रहे हैं। भारत अगर 2-0 से आगे होता तो कुछ युवाओं को मौका दे सकता था, लेकिन हम आमूलचूल बदलाव नहीं कर सकते, इससे अनिश्चितता पैदा होती है। उन्होंने कहा, हमें स्थिति पर भी ध्यान देना होगा। चयन समिति प्रयोग करने या युवा खिलाड़ियों को मौका देने की इच्छुक नहीं है। पिछले कुछ वर्षों से यही स्थिति रही है और इसमें बदलाव नहीं आया है। गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम की सबसे बड़ी मुसीबत आत्ममुग्धता है।

उन्होंने कहा, आत्ममुग्धता भारतीय क्रिकेट की मुसीबत है। दशकों से यह मौजूद है, यह तब भी थी जब मैं खेलता था। इसने हमें हमेशा निराश किया है। जब विरोधी टीम 160 रन पर पांच या छह विकेट गंवा देती है तो हम सहज हो जाते हैं और फिर विकेटकीपर निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ 200 रन जोड़ लेता है। पहले टेस्ट में और यहां (मुंबई में) भी ऐसा ही हुआ।

पूर्व महान सलामी बल्लेबाज गावस्कर ने कहा कि इस रवैये में बदलाव करना होगा। सचिन तेंदुलकर के अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहने के बाद उनके बारे में लगातार हो रही चर्चा पर गावस्कर ने कहा कि ऐसे बल्लेबाज के बारे में ऐसी बातें करने की कोई जरूरत नहीं है, जिसने भारतीय क्रिकेट के लिए इतना कुछ किया है।

उन्होंने कहा, ऐसे व्यक्ति के बारे में इतनी जल्दबाजी की क्या जरूरत है, जो इतने लम्बे समय तक भारत के दिलों की धड़कन रहा है। हम हमेशा अतिवादी प्रतिक्रिया देते हैं। ऑस्ट्रेलिया को हमेशा कड़े फैसले लेने के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या उन्होंने तीसरे टेस्ट (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ) के लिए रिकी पोंटिंग को बाहर कर दिया। तेंदुलकर लम्बे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और पिछली 10 पारियों में उन्होंने 15-3 की औसत से सिर्फ 153 रन बनाए हैं, जो भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों में सबसे कम है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
तीसरे टेस्ट के लिए टीम में बदलाव नहीं होने से सहमत : सुनील गावस्कर
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com