
Sunil Gavaskar Picks Team India All Time ODI Playing 11: भारत ने हाल ही में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत ली, जो उनका सातवां ICC खिताब था. इस ऐतिहासिक जीत के बीच, पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अपनी सर्वश्रेष्ठ भारतीय वनडे टीम चुनी है, जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. गावस्कर ने सलामी बल्लेबाज के रूप में सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा की जोड़ी को चुना है. सचिन वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जबकि रोहित शर्मा के नाम तीन दोहरे शतक दर्ज हैं. नंबर 3 पर विराट कोहली को जगह दी गई है, जिन्हें वनडे क्रिकेट का बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है. चौथे नंबर पर मोहिंदर अमरनाथ को चुना गया है, जिन्होंने 1983 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था.
युवराज सिंह और एमएस धोनी टीम में शामिल
युवराज सिंह, जो 2011 विश्व कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे, को पांचवें नंबर पर रखा गया है. छठे नंबर पर विकेटकीपर और कप्तान के रूप में एमएस धोनी को चुना गया है, जो भारत के सबसे सफल वनडे कप्तानों में से एक हैं.
गेंदबाजी लाइनअप में बुमराह नहीं
गावस्कर ने अपनी टीम में तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया है जिसमें कपिल देव, मोहम्मद शमी और जहीर खान शामिल कपिल देव ऑलराउंडर के रूप में निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. स्पिन गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा और हरभजन सिंह को जगह दी गई है. हालांकि, गावस्कर की इस टीम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah not in Sunil Gavaskar All Time India ODI Playing 11) को शामिल नहीं किया गया है, जो कई क्रिकेट प्रशंसकों के लिए हैरानी की बात हो सकती है.
सुनील गावस्कर की ऑल-टाइम भारतीय वनडे टीम
1. सचिन तेंदुलकर
2. रोहित शर्मा
3. विराट कोहली
4. मोहिंदर अमरनाथ
5. युवराज सिंह
6. एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर)
7. कपिल देव
8. रवींद्र जडेजा
9. हरभजन सिंह
10. मोहम्मद शमी
11. जहीर खान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं