विज्ञापन

'श्रेयस अय्यर को...', सुनील गावस्कर ने गौतम गंभीर पर दिया बड़ा बयान, कह दी चौंकाने वाली बात

Sunil Gavaskar on Gautam Gambhir: सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar big Statement on Gautam Gambhir) ने बड़ा बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली है. हालांकि गावस्कर ने खुले तौर पर गंभीर का नाम नहीं लिया है लेकिन जो बयान उन्होंने दिया है उससे स्प्षट है कि निशाना उन्होंने गंभीर पर ही साधा है. 

'श्रेयस अय्यर को...', सुनील गावस्कर ने गौतम गंभीर पर दिया बड़ा बयान, कह दी चौंकाने वाली बात
Sunil Gavaskar Indirect Dig At Gautam Gambhir

Sunil Gavaskar big Statement on Shreyas Iyer: आईपीएल 2024 में केकेआर (KKR) को श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था लेकिन इसके बाद भी फ्रेंचाइजी ने अय्यर को रिटेन नहीं किया. यही नहीं जब केकेआर को अय्यर ने चैंपियन बनाया तो इसका श्रेय उन्हें नहीं गया. कई लोगों ने माना है कि केकेआर के खिताब जीतने का श्रेय टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने ले लिया. अब इन्हीं बातों को लेकर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar big Statement on Gautam Gambhir) ने बड़ा बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली है. हालांकि गावस्कर ने खुले तौर पर गंभीर का नाम नहीं लिया है लेकिन जो बयान उन्होंने दिया है उससे स्प्षट है कि निशाना उन्होंने गंभीर पर ही साधा है. 

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए गावस्कर ने कहा, "पिछले सीजन में आईपीएल की जीत का श्रेय अय्यर नहीं मिला.. सारी प्रशंसा किसी और को दी गई.. यह कप्तान थे, जो मैदान में होने वाली हर चीज में अहम भूमिका निभाता है, न कि डगआउट में बैठा कोई खिलाड़ी.". गावस्कर इस बात से खुश हैं कि इस सीजन में श्रेयस को पीबीकेएस के हेड कोच रिकी पोंटिंग की जगह सारी प्रशंसा मिल रही है. सुनील गावस्कर ने आगे कहा, "देखिए, इस साल उन्हें उचित श्रेय मिल रहा है..कोई भी रिकी पोंटिंग को पंजाब किंग्स के परफॉर्मेंस का श्रेय नहीं दे रहा है."

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें कि  केकेआर ने अय्यर को रिटेन नहीं किया था, लेकिन पिछले साल जेद्दा में मेगा नीलामी में उन्हें पीबीकेएस (Punjab Kings) ने 26.75 करोड़ रुपये में साइन किया था, जिससे वह लीग के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे.

वहीं, अब इस सीजन अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने में सफल हो गई है. आईपीएल 2025 के 59वें मैच में पंजाब ने राजस्थान को 10 रनों से हरा दिया. पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals vs Punjab Kings) की बात करें तो मैच में पहले पंजाब ने बल्लेबाजी की थी और 5 विकेट पर 219 रन बनाए थे जिसके बाद राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 209 रन ही बना सकी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com