विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2014

सुनील गावस्कर ने स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में श्रीनिवासन की चुप्पी पर उठाए सवाल

सुनील गावस्कर ने स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में श्रीनिवासन की चुप्पी पर उठाए सवाल
सुनील गावस्कर (बाएं) और श्रीनिवासन की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन की सट्टेबाजी में लिप्त रहने के लिए कड़ी आलोचना की और साथ ही स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के मसले पर श्रीनिवासन की चुप्पी पर भी सवाल उठाए।

गावस्कर ने मेलबर्न में कहा, मयप्पन के खिलाफ कानून को अपना पूरा काम करना चाहिए। गावस्कर ने कहा कि श्रीनिवासन को यह बताना होगा कि यदि वह जानते थे कि खिलाड़ी फिक्सिंग में लिप्त हैं, तो उन्होंने उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की।

गावस्कर ने कहा, रिपोर्ट आई हैं, जिनमें कहा गया है कि मुद्गल समिति की रिपोर्ट में पाया गया है कि श्रीनिवासन सट्टेबाजी के बारे में जानते थे, लेकिन उन्होंने इसको लेकर कुछ नहीं किया। श्रीनिवासन को जवाब देना चाहिए कि यदि वह जानते थे कि एक खिलाड़ी दोषी है, तो फिर उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की।

गावस्कर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खास स्वागत समारोह में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर ऑस्ट्रेलिया गए हुए हैं। इस स्वागत समारोह की मेजबानी ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने की।

गावस्कर ने कहा कि मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी के खिलाफ शून्य सहिष्णुता की नीति होनी चाहिए और यदि कोई खिलाड़ी गलत कामों में भागीदार रहने का दोषी पाया जाता है, तो उसे जेल भेजना चाहिए और रिकॉर्डों की किताबों से उससे जुड़ी सामग्री हटा देनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com