विज्ञापन

IND vs AUS: "बेवजह ...", यशस्वी जायसवाल के बचकानी तरीके से आउट होने पर भड़के सुनील गावस्कर

Sunil Gavaskar angry reaction on Yashasvi Jaiswal: स्टार्क ने जायसवाल को फुल लेंथ गेंद फेंकी थी. जिसपर बल्लेबाज ने फ्लिक और मार्श ने एक आसान  सा कैच लेकर भारतीय बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया

IND vs AUS: "बेवजह ...", यशस्वी जायसवाल के बचकानी तरीके से आउट होने पर भड़के सुनील गावस्कर
Sunil Gavaskar angry reaction on Yashasvi Jaiswal

Sunil Gavaskar on Yashasvi Jaiswal: गाबा टेस्ट मैच (IND vs AUS 3rd Test) में यशस्वी जायसवाल भारत की पहली पारी के दौरान कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए. जायसवाल भारत की पारी के पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क का शिकार बने. बता दें कि स्टार्क ने जायसवाल को फुल लेंथ गेंद फेंकी थी. जिसपर बल्लेबाज ने फ्लिक और मार्श ने एक आसान  सा कैच लेकर भारतीय बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. जायसवाल के पहले ही ओवर में आउट होने पर सुनील गावस्कर ने रिएक्ट किया है. गावस्कर ने जायसवाल को फटकार भी लगाई है. 

यशस्वी जायसवाल को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा, "आप से ऐसे शॉट की उम्मीद नहीं थी. उस समय जब विरोधी टीम ने विशाल स्कोर खड़ा किया हो. आपका काम शुरुआत में पिच पर जाकर संभल कर खेलने का है और समय गुजारने का होना चाहिए न कि आते ही बेवजह कोई भी शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दें. जायसवाल से मैं काफी निराश हूं, वह केवल 4 पर आउट हो गया. मुझे निराशा है." 

गावस्कर ने आगे कहा, "आपको पता होना चाहिए था कि यह पहला ओवर है. गेंद नई है. ऐसे में आपको संभल कर अपनी पारी को आगे बढ़ाना होता है. आपको पहले ही ओवर में ृ- 25 रन बनाने के बारे में नहीं सोचना चाहिए. जिस गेंद पर जायसवाल आउट हुए हैं वह एक लेंथ गेंद थी और आप चाह कर भी गेंद को हवा में जाने से रोक नहीं सकते हैं. यह बिल्कुल गलत है."

मैच की बात करें तो भारत बारिश से प्रभावित तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन सोमवार को अपने चार विकेट मात्र 51 रन पर गंवाकर गहरे संकट में फंस गया है। भारत अभी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 445 रन से 394 रन पीछे है. भारत की मैच बचाने की सारी उम्मीदें अब बारिश पर टिकी हुई हैं.  वर्षा प्रभावित तीसरे दिन मौसम और खराब रौशनी के कारण अंपायर्स ने स्टंप्स का फ़ैसला ले लिया है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होता है.  

भारतीय टीम मुश्किल में ज़रूर है लेकिन कल अगर वे कम से कम 60 ओवर की भी बल्लेबाज़ी कर लेते हैं तो उनके पास यह मैच बचाने का अच्छा ख़ासा मौक़ा होगा.  सबसे ज़रूरी बात - कल भी बारिश की संभावना है। उससे भी ज़रूरी बात -परसों भी बारिश की संभावना है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: